[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी व उदयपुरवाटी में वन्यजीव गणना के दौरान वाटर हॉल पर नजर आए 13 पैंथर सहित कुल 10111 वन्यजीव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी व उदयपुरवाटी में वन्यजीव गणना के दौरान वाटर हॉल पर नजर आए 13 पैंथर सहित कुल 10111 वन्यजीव

खेतड़ी व उदयपुरवाटी में वन्यजीव गणना के दौरान वाटर हॉल पर नजर आए 13 पैंथर सहित कुल 10111 वन्यजीव

खेतड़ी/उदयपुरवाटी : जिले में शुक्रवार सुबह खत्म हुई वन्यजीव गणना के दौरान वाटर हॉल पर 13 पैंथर सहित 10111 वन्यजीव नजर आए। इनमें कई वन्यजीवों का कुनबा बढ़ा है। इनमें खेतड़ी रेंज के बांसियाल में 6 व उदयपुरवाटी रेंज में 7 पैंथर दिखाई दिए। गौरतलब है कि हर साल बुद्ध पूर्णिमा पर वन्यजीव गणना की जाती है। इस बार भी बुद्ध पूर्णिमा पर 23 मई, गुरुवार सुबह 8 बजे से वन क्षेत्रों में वन्यजीवों की गणना शुरू हुई जो 24 घंटे बाद 24 मई, शुक्रवार सुबह 8 बजे तक चली।

बांसियाल कंजर्वेशन रिजर्व खेतड़ी में 6 पैंथर सहित कुल 7230 वन्यजीव गिने :

पैंथर-6, सियार- 938, जरख-50, जंगली बिल्ली-102, मरु बिल्ली-11, बिल्ली-71, लोमड़ी-266, मरु लोमड़ी-8, भेड़िया-4, छोटा बिज्जू- 84, नीलगाय-1881, चिंकारा- 255, जंगली सूअर-62, सेही-156, लंगूर- 210, शिकारी पक्षी- 5, मोर-2139, सांडा-13, काला तीतर-969, कुल वन्यजीव-7230

पैंथर 7, सियार-239, जरख-34, जंगली बिल्ली-138, बिल्ली-19, लोमड़ी- 94, भेड़िया-48, छोटा बिज्जू-136, बड़ा बिज्जू- 46, कबर बिज्जू-5, सियागोश-11, सांभर- 16, नीलगाय-437, जंगली सूअर-36, सेही-92, लंगूर- 662, शिकारी पक्षी- 118, मोर-518, काला तीतर- 225, कुल वन्यजीव-2881

Related Articles