[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही पुलिस:23 दिन में 6 बड़ी घटना, डाक सहायक से लूट की वारदात का 17 दिन बाद भी नहीं सुराग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही पुलिस:23 दिन में 6 बड़ी घटना, डाक सहायक से लूट की वारदात का 17 दिन बाद भी नहीं सुराग

घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही पुलिस:23 दिन में 6 बड़ी घटना, डाक सहायक से लूट की वारदात का 17 दिन बाद भी नहीं सुराग

झुंझुनूं : झुंझुनूं में फायरिंग, हत्या, लूट, रंगदारी जैसी घटनाएं कब हो जाए कोई नहीं बता सकता है। जिले में पिछले 23 दिनों में छह बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। इनमें अपहरण कर हत्या, रंगदारी के लिए फायरिंग, लूट, अवैध हथियार जैसी वारदात शामिल हैं। जिले में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहा है। उससे आमजन भी चिंतित होने लगे है। लगातार बढ़ रहे क्राइम से पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

मण्ड्रेला थाना क्षेत्र में करीब 17 दिन पहले पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी से हुई दिनदहाडे़ लूट का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस ने 3 से 4 व्यक्तियों को डिटेन भी किया है। लेकिन अब तक खुलासा नहीं किया है।

पिछले 23 दिन में ये बड़ी वारदात हुई

6 मई को मण्डावा थाना क्षेत्र के तेतरा बस स्टैंड के पास थार गाड़ी में सवार होकर अए एक व्यापारी से चार लाख रुपए लूट लिए गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं, लूट की पूरी रकम भी पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है।

7 मई को गुढ़ागौड़जी में रंगदारी के लिए बदमाशों ने दिनदहाडे़ एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने व्यापारी को पर्ची देकर 50 लाख रुपए रंगदारी और पुराने मामले में राजीनामा की मांग की। इस मामले में मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के भोमापुरा के पास 6 मई को पोस्ट ऑफिस के डाक सहायक से बंदूक की नोक पर 1 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलोदा में 14 मई को बदमाशों ने दो व्यक्तियों का अपहरण कर लिया था। जिसमें एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर शव घर में पटक गए थे। मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। इस घटना के बाद से लोगाें में आक्रोश है।

सूरजगढ में पुलिस ने सात मई को चार बदमाशों को पकड़ा था। इनसे दो अवैध पिस्टल व सात कारतूस बरामद किए। बदमाश लूट व तीन हत्याएं करने वाले थे। लेकिन समय रहते पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। 30 अप्रैल को पिलानी व जिला स्पेशल टीम द्वारा अवैध हथियारों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो अवैध पिस्टल व 14 जिंदा बरामद किए थे। ये शराब कारोबारी को मारने वाले थे। 5 लाख रुपए देकर शूटर बुलाए गए थे।

असानी से पहुंच रहे अवैध हथियार

झुंझुनूं में बदमाशों के पास आसानी से अवैध हथियारों की सप्लाई हो रही है। झुंझुनूं पुलिस ने इन दिनों बदमाशों से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों को पकड़कर अवैध हथियार तो जब्त कर रही है। लेकिन ये पता नहीं लगा पा रही की हथियार कहां से आ रहे हैं। पुलिस हथियार सप्लायर तक नहींं पहुंच पा रही है। इससे अवैध हथियारों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। गुढ़ागौड़जी में व्यापारी पर फायरिंग करने वालों के पास भी अवैध हथियार थे। पिलानी और सूरजगढ में हुई कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार पकडे़।

Related Articles