झुंझुनूं : 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुरैश समाज की टॉपर छात्राओं का बुधवार को सम्मान किया गया। छात्रा फातिमा पुत्री जुबेर खोकर ने 12वीं कला वर्ग में 94 प्रतिशत और सानिया कुरैशी पुत्री मोहम्मद आसिफ के 93 प्रतिशत अंक हासिल करने परअल-कुरैश वेलफेयर सोसाइटी ने सम्मान किया। हाजी अनवर की अध्यक्षता में अध्यक्ष अब्दुल मजीद कुरैशी, सचिव उमर कुरैशी, मोहसिन कुरैशी, जावेद हुसैन, प्राध्यापक बिलाल खोकर, हारुन मास्टर और साहिल कुरैशी ने दोनों छात्राओं को माला पहना प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सचिव उमर कुरैशी ने बताया कि जुल्फिकार खोकर, मो. अयूब, मो. इकबाल, मो.सलीम, मो.आसिफ, आदिल कबाड़ी, अख्तर दानका, मो. इमरान, जमील सैय्यद रशीद, इमरान, जुबेर, तैय्यब, आदिल, आवेश मौजूद रहे। कार्यक्रम में उमर कुरैशी व बिलाल खोकर ने बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए गर्ल्स कॉलेज की जरूरत बताते हुए समाज से सहयोग करने की अपील भी की।