[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण:सरपंच और बीडीओ नहीं मिले तो दफ्तर के बाहर चिपकाया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण:सरपंच और बीडीओ नहीं मिले तो दफ्तर के बाहर चिपकाया ज्ञापन

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण:सरपंच और बीडीओ नहीं मिले तो दफ्तर के बाहर चिपकाया ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना चला के निकटवर्ती नरसिंहपुरी के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर परेशान है। कॉमरेड गोपाल सैनी पूर्व सरपंच नरसिंहपुरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी कार्यालय का घेराव किया। ज्ञापन देने के लिए आए ग्रामीणों को पंचायत भवन में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी नहीं मिले। ग्रामीणों ने सरपंच के कार्यालय के बाहर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया।

कॉमरेड गोपाल सैनी एडवोकेट पूर्व सरपंच ने बताया कि सतीमोड, कर्णपुरा, ढाणी झल्डा, बोहरावाली गुजरान, नरसिंहपुरी, तिवाड़ीकाबास हुल्डाकाबास, ढाणी डूडियांन, ढाणी आचार्यन, ढाणी नानकार, हनुमानसागर, की ट्यूबवेले पाइप मोटर केबल बिजली कनेक्शन आदि कारणों से बंद पड़ी है गर्मी, भीषण गर्मी के चलते नरसिंहपुरी के गांव ढाणियों में पानी की भयंकर समस्या हो रही है, जलदाय विभाग के द्वारा इन दिनों पानी के टैंकर सप्लाई किए जा रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा पानी टैंकर सप्लाई के लिए कोई प्रपोजल पीएचडी को नहीं भिजवाया गया है। सतीमोड, ब्राह्मण बोहरावाली, तिवाड़ीकाबास, हुल्डाकाबास, नरसिंहपुरी, कर्णपुरा, झाकड़ा, केरिया, मिसरिहाली, गुर्जरान बोहरावाली, झल्डा, पाटीवाला, ढाबाला, तिवाड़िहाली, गिद्याली, मानाला, कोसनाल्या, नवोडी, हनुमानसागर, दुलाई, महरिया की ढाणी, बुधसिंह की ढाणी में पानी टैंकर सप्लाई शुरू करवाने सहित पानी की स्थाई व्यवस्था को लेक ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीण एकत्रित हुए लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में ही नही आये। सरपंच ग्राम विकास अधिकारी के नहीं आने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा। ग्रामीणों ने चार घंटे तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पानी की समस्या को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन में कॉमरेड गोपाल सैनी पूर्व सरपंच, सोहन लाल यादव, सुरेश यादव, मनोज जांगिड़, धर्मपाल सैनी पंच, हरीश सैनी, बाबूलाल सैनी, राकेश यादव, जितेंद्र यादव, सुनीता सैनी, सीमा सैनी, जगदीश शर्मा, भीवाराम जांगिड़, मूलचंद शर्मा, दुर्गाप्रसाद, भागोती शर्मा, पप्पू राम सैनी, कृष्ण सिंह, किशन सैनी, प्रेम देवी, शारदा देवी, संतोष देवी, आशा देवी, एकता देवी मौजूद थे।

Related Articles