[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर की पहली मंजिल पर चल रही थी सट्टेबाजी:पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा; मोबाइल, लेपटॉप समेत लाखों के हिसाब की पर्चियां जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

घर की पहली मंजिल पर चल रही थी सट्टेबाजी:पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा; मोबाइल, लेपटॉप समेत लाखों के हिसाब की पर्चियां जब्त

घर की पहली मंजिल पर चल रही थी सट्टेबाजी:पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा; मोबाइल, लेपटॉप समेत लाखों के हिसाब की पर्चियां जब्त

सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 6 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व लाखों रुपए का हिसाब-किताब पकड़ा है।

पुलिस की हिरासत में आरोपी।
पुलिस की हिरासत में आरोपी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरा की ढाणी में दिनेश मुवाल के घर पर बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर 20-20 क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम के साथ दिनेश मुवाल के घर जाकर फर्स्ट फ्लोर पर दबिश दी। पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस ने 6 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

आरोपी एक घर में ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली कर रहे थे।
आरोपी एक घर में ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 एंड्रॉयड स्मार्टफोन, 2 लेपटॉप, 1 टैबलेट सहित सट्टा लगाने वाले अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का हिसाब-किताब भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास (28), दिलीप (25), सरदार सिंह (26) मनमोहित (25), विनोद (21), आशीष कुमार (25) के रूप में हुई है। आरोपी विकास व दिलीप मुकुंदगढ़, झुंझुनू के रहने वाले हैं। सरदार सिंह जयपुर ग्रामीण व मनमोहित, विनोद, आशीष कुमार तीनों सीकर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी, लोगों के नाम पर फर्जी सिम कार्ड लेकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस आरोपियों से कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जता रही है।

Related Articles