गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में रंगदारी और फायरिंग मामले में रिमांड पर चल रहे बदमाश की तबीयत खराब हो गई। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बदमाश को जयपुर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार बदमाश संजय उर्फ संजू निवासी गोवटी, पुलिस हिरासत में चल रहा था। लेकिन आज सुबह अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद पुलिस उसे गुढ़ागौडजी कस्बे की सीएचसी लेकर आई। वहां से झुंझुनूं रेफर कर दिया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों की सलाह पर बदमाश संजय को जयपुर रेफर कर दिया।
बता दें कि बदमाश संजय उर्फ संजू गत दिनों गुढ़ागौड़जी कस्बे में दिन-दहाडे़ व्यापारी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। इसके बाद हाल ही पुलिस ने संजय को गिरफ्तार किया था और रिमांड पर लिया था। इसके अलावा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने भी संजय उर्फ संजू पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।