शहर में बढ़ा पेयजल संकट:समाधान के लिए एईएन से मिले लोग , पूर्व पार्षद ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
शहर में बढ़ा पेयजल संकट:समाधान के लिए एईएन से मिले लोग , पूर्व पार्षद ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में पेयजल व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। लगातार परेशान लोग जलदाय कार्यालय की ओर कूच कर रहे हैं, लेकिन यहां भी समस्या का समाधान करने की बजाय अधिकारी केवल और केवल आश्वासन देकर लोगों को टरका रहे हैं। शहर के वार्ड पांच, छह, सात, 11, 29 सहित अन्य वार्डों के लोग जलदाय कार्यालय पहुंचे और एईएन अशोक पलसानिया को ज्ञापन देकर कई दिनों से पेयजल ना आने की शिकायत की। वार्ड 29 में तो 25 दिनों से कई घरों में पेयजल नहीं आ रहा।
वहीं वार्ड पांच, छह और सात के लोग पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश बसवाला के नेतृत्व में 10वीं बार जलदाय अधिकारी से मिलने आए। सभी लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पेयजल आपूर्ति सही करवाने की मांग की। इस दौरान रहीसा बानो, जयनफ, लक्समी देवी, विमला, मुनि, रुकसाना,सलमा, गुलसन बानो, हसम अली, लालचंद, मुहमद सकीर, इरफ़ान, रिज़वान सहित अन्य ने अधिकारियों से बार – बार जनता को परेशान ना कर समस्या का स्थाई समाधान करवाने की मांग की।
इधर पूर्व पार्षद और चिड़ावा जन कल्याण सेवा संस्थान अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने ज्ञापन देकर 15 मई को अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए शहर के समस्याग्रस्त इलाकों में जाकर भौतिक रिपोर्ट बनाने और नई पाइप लाइन डालने का एस्टीमेट तैयार कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की मांग की। उन्होंने चेताया है कि अगर अधिकारी जल्द ही इस दिशा में कदम नहीं उठाते हैं, तो फिर धरना, आमरण अनशन जैसे कदम उठाए जाएंगे।