बसई रायल्टी नाके पर तोड़फोड़ और जानलेवा हमला:खेतड़ी पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा, वारदात में काम में ली गई पिस्टल भी बरामद
बसई रायल्टी नाके पर तोड़फोड़ और जानलेवा हमला:खेतड़ी पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा, वारदात में काम में ली गई पिस्टल भी बरामद

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने मंगलवार देर शाम को बसई के रायल्टी नाके पर तोड़फोड़ कर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की है।
थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत ने बताया कि 19 मई की शाम को सूचना मिली की बसई के रायल्टी नाके पर लड़ाई झगड़ा हो रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर एक कार, दो बोलेरो व एक कैंपर गाड़ी क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़े हुए थे। घटना का बारीकी से निरीक्षण करने पर नाके के आफिस के बाहर एक खाली खोल भी बरामद हुआ। इस दौरान सामने आया कि बसई के रायल्टी नाके पर दो पक्षों में तोड़फोड़ कर जानलेवा हमले की वारदात की गई।
मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने एक विशेष टीम का गठन कर घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस की टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि बसई रायल्टी नाके पर तोड़फोड़ कर जानलेवा हमला करने के आरोपी थाना क्षेत्र में ही छुपे हुए हैं।
इस दौरान पुलिस की टीम ने दबिश देकर रोलाना का बास तन दलेलपुरा निवासी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र श्रीचंद, खानपुर सिंघाना निवासी रवि उर्फ कालू पुत्र अनिल कुमार, नांगल चौधरी निवासी जोनी पुत्र सोहनलाल, कसाणा की ढाणी तन बांसियाल निवासी सज्जन पुत्र जयराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने नाके पर वारदात करना कबूल कर लिया।
इस दौरान पुलिस ने वारदात के दौरान काम में लिए गए पिस्टल व दो कारतूस भी बरामद किए है। थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत, एचसी अशोक कुमार, हरिराम, कांस्टेबल मनोज कुमार, चोखाराम, महीपाल आदि शामिल थे।