[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर के मॉल में सीढ़ियों पर हुआ फैशन शो:अनोखे ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने की रैंप वॉक, स्टूडेंट्स ने तैयार किया कलेक्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर के मॉल में सीढ़ियों पर हुआ फैशन शो:अनोखे ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने की रैंप वॉक, स्टूडेंट्स ने तैयार किया कलेक्शन

जयपुर के मॉल में सीढ़ियों पर हुआ फैशन शो:अनोखे ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने की रैंप वॉक, स्टूडेंट्स ने तैयार किया कलेक्शन

जयपुर : जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क (डब्ल्यूटीपी) में एक अनोखा फैशन हुआ। स्टूडेंट्स के बनाए कपड़ों के डिजाइन को मॉडल्स ने अलग तरह से पेश किया। इस दौरान मॉडल्स मॉल की सीढ़ियों (एस्केलेटर​​​​) पर प्रोफेशनल अंजान में कपड़ों के कलेक्शन को शोकेस करते दिखे। सभी मॉडल्स सीढ़ियों के जरिए मॉल के पहले फ्लोर से ग्राउंड पर आए।

दरअसल, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की ओर से एनकोड और तुरपन फैशन शो का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के डिजाइन और कपड़ों को शोकेस किया गया। इसमें पारंम्परिक भारतीय कपड़ों और आधुनिक डिजाइनों का अनूठा संगम देखने को मिला।

इसमें कोड विजीयू की ओर से स्टूडेंट्स के तैयार किए गए डिजाइन और फैशन अटायर्स को शोकेस किया गया।
इसमें कोड विजीयू की ओर से स्टूडेंट्स के तैयार किए गए डिजाइन और फैशन अटायर्स को शोकेस किया गया।

500 से अधिक प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए गए

इस वार्षिक डिजाइन उत्सव ‘एनकोड’ में छात्रों ने अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया। इस इवेंट में लगभग 500 से अधिक प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए गए, जिन्हें छात्रों ने अपने असाइनमेंट्स के दौरान तैयार किया था। इनमें से कई प्रोडक्ट्स को बिक्री के लिए भी रखा गया था। इससे छात्रों को अपने उत्पादों को बाजार में लाने और व्यवसायिक अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला। एनकोड इवेंट का मुख्य उद्देश्य छात्रों की क्रिएटिविटी और इनोवेशन को प्रदर्शित करना था। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स, जिनमें फैशन, टेक्नोलॉजी, और आर्ट शामिल थे, का प्रदर्शन किया।

इसमें पारम्परिक भारतीय परिधानों और आधुनिक पश्चिमी डिजाइनों का अनूठा संगम देखने को मिला।
इसमें पारम्परिक भारतीय परिधानों और आधुनिक पश्चिमी डिजाइनों का अनूठा संगम देखने को मिला।

इन प्रोडक्ट्स में अद्वितीय डिजाइन, डूरेबल मैटेरियल और नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया गया। छात्रों ने बताया कि इस प्रक्रिया में उन्हें अपने टैलेंट को निखारने का मौका मिला। टीम वर्क और मैनेजमेंट जैसी महत्वपूर्ण चीजें सीखने के लिए मिली। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र तुरपन फैशन शो रहा, जो इनका एनुअल शो था। इस शो के निदेशक फैशन जगत के प्रसिद्ध अभिमन्यु सिंह तोमर थे। फैशन शो में प्रोफेशनल मॉडल्स ने छात्रों की ओर से डिजाइन किए गए परिधानों को पहनकर रैंप वॉक किया। फैशन शो की थीम और प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मॉडल्स ने एस्केलेटर पर चलते हुए फैशन कलेक्शन को प्रस्तुत किया।
मॉडल्स ने एस्केलेटर पर चलते हुए फैशन कलेक्शन को प्रस्तुत किया।

इस इवेंट का आयोजन शहर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क में हुआ। इसमें शहर के नामी उद्यमी, फैशन जगत की कई हस्तियां, कोड विजीयू का मैनेजमेंट और छात्र उपस्थित थे। सभी ने छात्रों के काम की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों ने छात्रों के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स में रुचि दिखाई और भविष्य में संभावित निवेश और सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।

विजीयू के सीईओ ओंकार बगड़िया ने बताया कि संस्थान में हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस पर अधिक ध्यान दिया जाता है और छात्रों को सीधे उद्योग से जुड़कर सीखने का अवसर प्रदान किया जाता है।
विजीयू के सीईओ ओंकार बगड़िया ने बताया कि संस्थान में हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस पर अधिक ध्यान दिया जाता है और छात्रों को सीधे उद्योग से जुड़कर सीखने का अवसर प्रदान किया जाता है।

विजीयू के सीईओ ओंकार बगड़िया ने बताया- संस्थान में हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस पर अधिक ध्यान दिया जाता है। छात्रों को सीधे उद्योग से जुड़कर सीखने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हमारे छात्र न केवल अकादमिक रूप से बल्कि व्यावहारिक रूप से भी सक्षम हों। वहीं, कोड की डायरेक्टर श्वेता चौधरी ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान से बढ़कर प्रैक्टिकल नॉलेज देना है। उन्होंने बताया कि यह पूरा शो पूरी तरह से छात्र केंद्रित रहा।

इस इवेंट ने न केवल छात्रों को अपनी क्रिएटिविटी और हुनर दिखाने का मंच प्रदान किया, बल्कि शहरवासियों को भी नए और अनोखे डिजाइनों से रूबरू होने का मौका दिया।
इस इवेंट ने न केवल छात्रों को अपनी क्रिएटिविटी और हुनर दिखाने का मंच प्रदान किया, बल्कि शहरवासियों को भी नए और अनोखे डिजाइनों से रूबरू होने का मौका दिया।
स्टूडेंट्स ने अलग-अलग थीम पर अपने कलेक्शन तैयार किए।
स्टूडेंट्स ने अलग-अलग थीम पर अपने कलेक्शन तैयार किए।
इस कार्यक्रम में शहर के कई बड़े नाम मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में शहर के कई बड़े नाम मौजूद रहे।
शो की कोरियोग्राफी अभिमन्यु सिंह तोमर ने की।
शो की कोरियोग्राफी अभिमन्यु सिंह तोमर ने की।

Related Articles