किर्गिस्तान में फंसे दौसा के छात्र, स्थानीय छात्रों ने विदेशी स्टूडेंट्स को निशाना बनाया
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों के साथ हुई हिंसा में राजस्थान के दौसा जिले के भी कई छात्र प्रभावित हुए हैं। यहां स्थानीय छात्रों ने 17 मई की रात हॉस्टल्स में घुसकर भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्रों के साथ मारपीट की थी, जिसमें 29 छात्र घायल हुए हैं।

दौसा : किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हमलों की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें दौसा जिले के भी कई छात्र प्रभावित हुए हैं। बिश्केक में 17 मई की रात भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों के साथ हिंसा की गई। स्थानीय छात्रों ने हॉस्टल्स में घुसकर भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्रों को निशाना बनाया, जिसमें 29 छात्र घायल हुए हैं।
विदेश मंत्रालय ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर न निकलने की सलाह दी है। राजस्थान में दौसा जिले के महवा क्षेत्र के भी कई छात्र किर्गिस्तान में हैं, जो एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हैं। महवा विधायक राजेंद्र प्रधान छात्रों से संपर्क में हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने का भरोसा दे रहे हैं।
हिंसा का यह प्रकरण मिस्र और किर्गिज छात्रों के बीच 13 मई को हुए झगड़े से शुरू हुआ, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्रों को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी चिंता जताई है और दूतावास को छात्रों की मदद के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी छात्रों की मौत और रेप के दावों को अफवाह बताया गया है लेकिन एक वीडियो में पाकिस्तानी छात्र हिंसा में कई छात्रों के मारे जाने की बात कर रहे हैं।
किर्गिस्तान में लगभग 12 हजार पाकिस्तानी और 15 हजार भारतीय छात्र विभिन्न कोर्स कर रहे हैं, जो वर्तमान हालात से खौफ में हैं और घर वापस लौटने की मांग कर रहे हैं।