हृदयांश के इलाज के लिए झुंझुनूं पुलिस ने जुटाए:पुलिस ने वालों ने 18 लाख रुपये अपनी सैलरी से देकर मदद की
हृदयांश के इलाज के लिए झुंझुनूं पुलिस ने जुटाए:पुलिस ने वालों ने 18 लाख रुपये अपनी सैलरी से देकर मदद की

झुंझुनूं : दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हृदयांश के इलाज के लिए झुंझनूं पुलिस ने भी सहयोग किया था। झुंझनूं पुलिस ने बच्चे के इलाज के लिए करीब 18 लाख रुपए जुटाए थे।
कॉन्स्टेबल से लेकर एसपी ने अपनी दिन की सैलरी बच्चे के इलाज के लिए दी थी। एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि कोई भी पीड़ा में उसकी मदद करनी चाहिए। हमे खुशी है कि हमारे जवानों ने सहयोग किया। बच्चा हमारे ही डिपार्टमेंट के पुलिसकर्मी का बेटा है। इसलिए हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है। कोई भी ऐसी परिस्थिति में हो उसकी मदद करें। उन्हाेंने आमजन से अपील की है। जो भी लोग सक्षम हैं। वे भी पीड़ित बच्चे की मदद करें।
बता दें अलवर के मसारी का रहने हृदयांश जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ से जूझ रहा है। बच्चे को तीन दिन पहले ही जयपुर के जेके लॉन हॉस्पिटल में 17.5 करोड़ का इंजेक्शन लगाया गया था। ये इंजेक्शन अमेरिका से मंगाया गया था। इसके पैसे के लिए परिवार के लोगों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई थी। जिसमें झुंझनूं पुलिस ने भी करीब 18 लाख रुपए का सहयोग किया था।