[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर (समर कैम्प) का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर (समर कैम्प) का उद्घाटन

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर (समर कैम्प) का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार

सिंघाना : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बुहाना के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) का आज विश्व भारती शिक्षण संस्थान, सिंघाना में भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नीलिमा यादव सीबीईओ सिंघाना, अध्यक्ष कृष्ण कुमार, निदेशक विश्व भारती शिक्षण संस्थान तथा विशिष्ट अतिथि अजीत राव, प्रधानाचार्य गुजरवास व शेर सिंह, आरपी सिंघाना रहे।

सीबीईओ सिंघाना नीलिमा यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना के बाद स्काउटिंग परंपरा के अनुसार अतिथियों को स्कॉर्फ पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर संचालिका अनुकंपा अरडावतिया, प्रधानाचार्या खानपुर-महराना ने शिविर का विस्तृत परिचय देते हुए बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चे पढ़ाई से दूर हो जाते हैं और मोबाइल जैसी बुरी लत के शिकार हो जाते हैं। इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कला कौशल सीखने और रचनात्मक कार्यों में दक्षता हासिल होगी। स्थानीय संघ सचिव प्रवीण कुमार ने अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आज प्रथम दिवस 32 बच्चों का विभिन्न विषयों में पंजीकरण किया गया। पंजीकरण 25 मई तक चलेगा | मंच संचालन अध्यापक नरेश सिंह तंवर ने किया।

शिविराधिपति नीलिमा यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस शिविर के माध्यम से ग्रीष्मावकाश का सही सदुपयोग होगा और विभिन्न कला-कौशलों में हासिल दक्षता दैनिक जीवन में उपयोगी साबित होगी। संचालक दल में बाबूलाल गुर्जर, नरेश सिंह तंवर, अनीता मान, राजबाला यादव, निशा सावल तथा धुकल सिंह दक्ष प्रशिक्षक व बजरंग लाल, ऋतु, पूजा, शीतल आदि विषय-विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बहादुर सिंह, धरती यादव सहित अनेक अभिभावक एवं स्काउट छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Related Articles