[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट:डूमोली कलां में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट:डूमोली कलां में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट:डूमोली कलां में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली कलां के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पेयजल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व जलदाय विभाग के अधिकारियों पर अपेक्षा करने का आरोप भी लगाया है।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि डूमोली कलां गांव में महिलाओं को पेयजल के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। उनकी दिनचर्या में पानी सबसे बड़ी समस्या है। इस गर्मी के माहौल में लोगों का घरों से बाहर निकलना बड़ा मुश्किल हो रहा।

वहीं डूमोली कलां की महिलाएं इस तपती धूप में सिर पर पानी के मटके रखकर एक किलोमीटर दूर से पानी पीने के लिए लाती है। महिलाओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का आश्वासन ही मिलना ना कि पीने के लिए पानी। उन्होंने कहा कि एक पानी के टेंकर का पांच सौ रूपए लेते हैं। जिसके चलते उन्हें आर्थिक रूप से भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

गांव में पानी की टंकी बनी हुई है, लेकिन गांव की टंकी पानी डालने का इंतजार कर रही हैं। समस्या को लेकर उन्होंने गांव के सरपंच एवं अधिकारियों को लगातार समस्या के बारे में अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक आश्वासन के अलावा समस्या का हल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग की ओर से पानी सप्लाई करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर देखा जाए तो ना तो पानी के नल से आया ओर ना ही गांव में पीने के लिए पानी है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में पानी की समस्या होने के कारण पड़ोसी गांव जो कि लगभग एक किलोमीटर दूर से महिलाएं सिर पर मटके लेकर आती है।

महिलाओं का पूरे दिन का समय लगभग पानी लाने में लग जाता है। गांव में पेयजल की समस्या के कारण मजदूरी पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सपना देवी, प्रेम देवी, पपीता देवी, ग्यारसी देवी, अंजू, संतोष, किरण, बिमला देवी, कविता, सुनिता, पूजा, कमला देवी, सुनीता, पुष्पा देवी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles