[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाली व प्रकृति के संरक्षण के लिए जन सहयोग से लगाएं पौधे : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हरियाली व प्रकृति के संरक्षण के लिए जन सहयोग से लगाएं पौधे : सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मानसून के दौरान वृक्षारोपण अभियान को लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देश, कहा- सभी विभागों के समन्वय से हो बेहतरीन प्रयास

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि हरियाली व प्रकृति के संरक्षण के लिए जन सहयोग लेते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी प्रयास करें तथा मानसून के दौरान पौधे लगाकर उसकी देखभाल करें।

जिला कलक्टर सत्यानी गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में मानसून के दौरान प्रस्तावित वृक्षारोपण अभियान को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं। प्रकृति का संरक्षण हमारा नैतिक व मौलिक दायित्व है। हम सभी अपने स्तर पर अधिकतम प्रयास करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर पौधरोपण के साथ प्रकृति के संरक्षण में अपना योग दें तथा अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के समन्वय से बेहतरीन प्रयास किए जाएं। इसके लिए पूर्व तैयारी रखें तथा प्लान तैयार कर भिजवाएं।  सभी विभाग अपने जिला कार्यालयों व अधीनस्थ कार्यालयों सहित विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पतालों व  सार्वजनिक स्थानों पर पौधरापेण करें तथा पौधे की जिम्मेदारी लेते हुए उसका संरक्षण करें। अच्छी गुणवत्ता सहित छायादार व फलदार पौधे लगाएं तथा अपने परिवेश के लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करें।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दाने आदि की व्यवस्था करें तथा निराश्रित पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु खेलियों आदि की व्यवस्था की जाए।

जिला परिषद सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने बैठक कार्यवाही का संचालन करते हुए सभी विभागों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकारियों व प्रतिनिधियों को लक्ष्य आंवटित करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से सहयोग अपेक्षित है। सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय व नागरिकों को प्रेरित करते हुए अपने विभाग से जुड़े लाभार्थी वर्ग को प्रेरित करते हुए अधिकतम वृक्षारोपण के प्रयास करें।

इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, डीएफओ भवानी सिंह, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, लोहिया महाविद्यालय से डॉ हेमंत मंगल, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, महिला अधिकारिता उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, सीडीपीओ शिवराज सिंह, मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान संचालक अंजू नेहरा, सुरेश कुमार, मनीष व जागृति संस्थान के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles