सुलताना में एसीबी आमजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
सुलताना में एसीबी आमजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सुलताना : एसीबी चौकी झुंझुनूं द्वारा कस्बा सुल्ताना में महानिदेशक महोदय डॉ रवि प्रकाश मेहरडा के निर्देशानुसार राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कस्बा सुल्ताना जिला झुंझुनूं में आम जन संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें सैकड़ो कस्बा वासियों एवं छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आमजन को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करते हुए एसीबी की कार्य प्रणाली समझाई गई और बताया गया कि आप भ्रष्टाचार की सूचना टोल फ्री नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 नंबर 01592 233799 एवं मेरे स्वय के मोबाइल नंबर 7726863086 पर दे सकते हैं। कार्रवाई के लिए हमारा कर्मी आपके पास पहुंच जाएगा। आपका वाजिब कार्य रुकने नहीं दिया जाएगा। उन्हें बताया गया आपका अधिकार है कि आपका कार्य बिना रिश्वत के हो परंतु आपका कर्तव्य भी है कि यदि कोई भ्रष्टाचार की सूचना मिलती है तो उसकी सूचना ऐसी भी को दें।