[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेएसबी पब्लिक स्कूल में 10 एवं 12वीं CBSE बोर्ड के टॉपर्स का अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

जेएसबी पब्लिक स्कूल में 10 एवं 12वीं CBSE बोर्ड के टॉपर्स का अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित हुआ

जेएसबी पब्लिक स्कूल में 10 एवं 12वीं CBSE बोर्ड के टॉपर्स का अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा 

फतेहपुर : बीकानेर रोड़ स्थित शहर के सीबीएसई स्कूल, जेएसबी पब्लिक स्कूल में बुधवार, 15 मई 2024 को बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 का फतेहपुर व रामगढ शेखावाटी तहसील के टॉपर्स जेएसबी के विद्यार्थियों का अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा 12वीं कॉमर्स के टॉपर्स चेरी केजड़ीवाल (96%), कृष्णा देवड़ा (94%), अंकित देवड़ा (93%) का एवं कक्षा 12वीं साइंस के टॉपर्स हर्षिता जोशी (96%), खुशी कंवर (93%) का माला पहनाकर अभिनंदन व सम्मान किया गया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं के टॉपर्स आतीफ (95%), ऐलीज़ा (93%) व विनयराज सिंह (90%) सहित बोर्ड परिक्षाओं के सभी बच्चों का माला पहनाकर अभिनंदन व सम्मान किया गया। विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा जो कि फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी एवं रतनगढ क्षेत्र का सर्वश्रेष्ट परीक्षा परिणाम है।

मुख्य अतिथि स्कूल निदेशक डॉ. दयाल सिंह बिजारणियां, मुरारी लाल धानुका, बीरबल सिंह भड़िया, ओमप्रकाश बिजारणियां, रामावतार बिजारणियां, सुबेदार मेजर नौरंगलाल भास्कर, अनिल शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रेम चंद वर्मा, उपप्रधानाचार्या संगीता जोशी, एकेडमिक कॉर्डिनेटर लक्ष्मीनारायण दिनोदिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रधानाचार्य प्रेम चंद वर्मा ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं के दोनो विषयों में 6 विद्यार्थियों ने 90+%, 16 विद्यार्थियों ने 75+% एवं 24 विद्यार्थियों ने 60+% से अधिक अंक प्राप्त कर शानदार प्रतिभा का परिचय दिया है।

इस अवसर पर स्कूल के साइंस व कॉमर्स के सीनियर फैकल्टी आशीष शर्मा, विनय सिंह, शाहिद ईमाम, मंजू सिंह, मनोज ठाकुर सुभिता सिंह, शकुंतला वर्मा का सम्मान किया गया। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या शर्मा, छात्रा श्रेया जैन व सीद्रा खान ने किया।

Related Articles