झुंझुनूं में प्लास्टर करते समय दीवार गिरी, दो घायल:सिर और हाथ पर लगी चोट; गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर
झुंझुनूं में प्लास्टर करते समय दीवार गिरी, दो घायल:सिर और हाथ पर लगी चोट; गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सूरजगढ़ में मंगलवार को दीवार गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से कस्बे के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर किया।
जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड न. 23 में मातादीन के घर पर दीवार का काम चल रहा था। इसी वार्ड में पवन (50) पुत्र सीताराम दीवार पर प्लास्टर का काम कर रहा था। उनके पास ही में मातादीन खड़ा था। तभी अचानक दीवार गिर गई। इससे दबकर वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। धमाका हुआ तो घर के अन्य सदस्य उन्हें बचाने दौड़े और दीवार के मलबे से दोनों को बाहर निकाला।
घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में मातादीन के सिर व हाथ पैर पर गंभीर चोट आई। वहीं पवन के अंदरुनी चोट लगी है। दोनों का झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।