जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतडी नगर : बीएसएफ में डीआईजी बनने के बाद पहली बार गोठड़ा आने पर ग्रामीणों ने राजपाल सिंह का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी राजपाल सिंह थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीके इंद्रा, पार्वती देवी, पूर्व सरपंच हजारीलाल, श्यामलाल चोपड़ा, गोकल मेहरडा, मूलचंद सैनी, बाबूलाल कालोडिया थे। अध्यक्षता महावीर प्रसाद तोगड़िया ने की। गोठड़ा वासियों ने ईश्वर सिंह मेघवाल के नेतृत्व में सर्व समाज की तरफ से डीआईजी राजपाल सिंह को माला, साफा पहना कर व बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया।
राजपालसिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से ही पिछङे लोग मुख्य धारा में आए हैं महात्मा ज्योतिबा राव व सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा की जो अलख जगाई थी उसको समाज के लोगों को शिक्षित बनाकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी वो धरा है जिसको को वीरों की भुमी कहा जाता है, उन्होंने कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए है चाहे वह किसी भी पद पर चले जाएं लेकिन समाज से बड़ा कोई पद नहीं होता। उन्होंने कहा कि भविष्य में समाज को आगे बढाने के लिए हर संभव प्रयास व सहयोग करता रहूंगा।
इस मौके पर नागरमल, हरर्मेंद्र चनानीया, रमेश मांदरी, राजेश, राम सिंह, ओम प्रकाश जेवरिया, गोपाल राम चनानियां, कपिल कुमार, विवांस, सुमित, महेंद्र सिंह, रवि किशन, मानसिंह सहित आदि मौजूद थे।