[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उदघाटन मैच रस्सा कस्सी में अंबर हाउस रहा विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उदघाटन मैच रस्सा कस्सी में अंबर हाउस रहा विजेता

इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उदघाटन मैच रस्सा कस्सी में अंबर हाउस रहा विजेता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक 

खेतड़ी नगर : सोफिया सेकंडरी स्कूल में सोमवार को पांच दिवसीय इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार नीलम राज बंशीवाल मौजूद थे। अध्यक्षता सिस्टर प्रिंसिपल शाइनी जोन ने की। अतिथियों ने झंडारोहण कर सलामी देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न सदनों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई।


फोटो: खेतड़ी नगर। इंटर हाउस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथि

मुख्य अतिथि मनीषा गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों में इस प्रकार की प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों का मानसिक विकास हो। शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन मैच छात्र वर्ग रस्सा कस्सी का रूबी व अंबर हाउस के बीच खेला गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का विधिवत रूप से उदघाटन किया। छात्र वर्ग रस्सा कस्सी में अंबर हाउस विजेता रही। सिस्टर प्रिंसिपल शाइनी जोन ने आंगुतोका का आभार प्रकट किया।

प्रतियोगिताओं के निर्णायक
सिस्टर रजिना, सरोज कुमारी, सुप्रिया थी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन मार्च पास्ट में रूबी हाउस प्रथम, सफायर हाउस द्वितीय व अंबर हाउस तृतीय रही। इसी प्रकार रस्साकस्सी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस व टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर स्कूल स्टॉफ एवं बच्चे मौजूद थे।

Related Articles