समाजोपयोगी उत्पाद कार्य शिविर के तहत लगवाये परिंडे
समाजोपयोगी उत्पाद कार्य शिविर के तहत लगवाये परिंडे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : एस. एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज में ‘साप्ताहिक समाजापयोगी उत्पादक कार्य शिविर‘ कार्यक्रम का शुभारंभ बेजुबानों के लिए परिंडे लगा कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश चोटिया उपाध्यक्ष नगरपालिका नवलगढ़, एस.एन.ग्रुप प्रशासनिक अधिकारी सुनिल सैनी व बी.एड. उप्राचार्य डॉ. संतोष पिलानियां एवं एस.एन.स्कूल उपप्राचार्य सुलोचना सैनी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अतिथियों, महाविद्यालय स्टाफ एवं बी.एड. छात्राओं ने बाबा रामदेव परिसार में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना व पानी के परिंदे लगाये ।
इस अवसर मुख्य अतिथि कैलाश चोटिया ने, छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा से जुड़े कार्यो में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उपप्राचार्य ने डॉ. संतोष पिलानियां ने समस्त अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए छात्राध्यापिकाओं को शिविर में समाज से जुड़े कार्यो को करने के लिए प्रेरित किया। शिविर प्रभारी व्याख्याता जगदीश प्रसाद सैनी ने शिविर की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. माया कुमारी सांखला, पूजा सैनी व सहप्रभारी सुन्दरमल सैनी व संदीप सैनी मौजुद रहे।