[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीतसर बालाजी धाम में धार्मिक उत्सव संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीतसर बालाजी धाम में धार्मिक उत्सव संपन्न

सीतसर बालाजी धाम में धार्मिक उत्सव संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर में शनिवार को सीतसर बालाजी धाम मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया
मंदिर के पुजारी महंत पुष्कर पारीक के सानिध्य में पंच कुंडीय यज्ञ सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम संपन्न हुए। रवि पारीक ने बताया की दूर दराज से आए हजारों की संख्या में बालाजी के भक्तो के समक्ष बालाजी की अखंड ज्योत ली गई और भक्तो ने अपनी अपनी मनोतिया की कामना के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया और इसी के साथ सुबह से शाम तक चले प्रसाद का भंडारे में प्रसाद लिया इससे पूर्व शुक्रवार को बालाजी का रात्रि जागरण भी आयोजित किए गया था जिसमे विभिन्न धार्मिक कलाकारों ने अपनी अपनी सुरीली आवाज में मनमोहक भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया था।

इस अवसर पर सावल राम पुजारी ट्रस्ट के अध्यक्ष पी एल शर्मा दिल्ली सचिव सुरेश कुमार शर्मा बाबूलाल पंसारी कैलाश चन्द्र जांगिड़ झुंझुनूं अंकित शर्मा उम्मेद सिंह भालोटिया महेंद्र सिंह रोहिल्ला राजेश कुमार चिंचडोली उम्मेद अंगासर रविन्द्र कटारिया संजय वाहिदपुरा महेश कुमार आबूसर रंक ऐश जानूं बहादुरवास विकास पारीक अलोक पारीक कैलाश चन्द्र ठेकेदार नीमका थाना नरेश पारीक मंगेज खटीक विजय कुमार चीकू पारीक सहित संकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles