युवक पर सांड ने किया हमला:पसली और सीने के पास आई चोट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
युवक पर सांड ने किया हमला:पसली और सीने के पास आई चोट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

चूरू : चूरू के एनएच 52 पर पत्नी के साथ कबाड़ बीनने गए युवक पर सांड ने हमला कर दिया। युवक एनएच 52 पर लहूलुहान हालत में दर्द से तड़प रहा था। रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक से गंभीर हालत में उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।
अस्पताल में परिवार के लोगों ने बताया कि वार्ड 50 निवासी संजय सांसी (35) कबाड़ का काम करता है। रविवार सुबह वह पत्नी के साथ कबाड़ बीनने गया था। एनएच 52 पर टाटा मोटर्स के पास सड़क किनारे कबाड़ बीन रहा था। तभी सामने से आए सांड ने संजय पर हमला कर दिया। जिससे संजय की पसली और सीने के पास गंभीर चोट आई है। किसी तरह संजय ने दूर भागकर सांड से अपनी जान बचाई। पत्नी ने रोते हुए हाईवे से गुजर रहे वाहन ड्राइवरों से घायल पति को अस्पताल छोड़ने की बात कही, लेकिन किसी ने उसको अस्पताल तक नहीं छोड़ा। तभी बाइक पर दूसरे गांव जा रहे अगुणा मोहल्ला निवासी महरदीन ने घायल संजय को अपनी बाइक पर बैठाकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों ने उसका इलाज किया। अस्पताल में डॉक्टर ने कहा कि अगर समय पर घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, तो उसकी जान पर भी आ सकती थी। समय पर इलाज मिलने से घायल की जान बच गई।