[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीबी अस्पताल में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस:नर्सिंगकर्मियों और वार्ड बॉय का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीबी अस्पताल में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस:नर्सिंगकर्मियों और वार्ड बॉय का किया सम्मान

डीबी अस्पताल में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस:नर्सिंगकर्मियों और वार्ड बॉय का किया सम्मान

चूरू : चूरू के डीबी अस्पताल में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर एक्टिव नर्सिंग ऑफिसर और पैरामेडिकल ग्रुप की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइट एंजेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मो. आरिफ, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. शकील अहमद थे।

मुख्य अतिथि डॉ. हनुमान जयपाल ने कहा कि अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीज जब स्वस्थ होकर वापस अपने घर जाते हैं। तब वह अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिगकर्मी को अपने मन से दुआ देते हैं। जो जीवन की सच्ची कमाई है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मो. आरिफ ने कहा कि मरीजों की असली सेवा नर्सिंगकर्मी ही करते है। मरीज के इलाज के लिए डॉक्टर के साथ नर्सिंगकर्मियों का भी अहम योगदान होता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनन्द शर्मा और माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. शकील अहमद ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नर्सिंगकर्मी, वार्ड बॉय और स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एक्टिव नर्सिंग ऑफिसर और पैरामेडिकल ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश गुजर और कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा ने नर्सिंग ऑफिसरों को वर्तमान दौर की परिस्थितियों से अवगत करवाते हुए कहा कि नर्सिंग ऑफिसर चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी हैं। कार्यक्रम में चिकित्सा अंबेडकर संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष हरिबाबू मीणा, उपाध्यक्ष शंकरलाल महरिया का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गणेश सिंह, मोतीचंद शर्मा, फतेहचंद सैनी, रेवतमल माहिच, देवीदान चारण, प्रमोद कौशिक, सुनील गढ़वाल, सरोज प्रजापत, मनोज कुमारी, करमजीत कौर, कला चौधरी, गीता चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व नर्सिंग अधीक्षक देवकीनन्दन स्वामी और सुरेन्द्र नूनिया को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिवम हॉस्पिटल में भी नर्सिंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिंग स्टाफ की बहुत भूमिका होती है। बिना नर्सिंग केयर के बड़े से बड़ा ऑपरेशन भी सफल नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि नर्सिंग स्टाफ यह सोचकर मरीज की देखभाल करे कि मैं मेरे स्वयं के शरीर की देखभाल कर रहा हूं। इस मौके पर मेडिकल अधीक्षक डॉ. जेपी महायच, नर्सिंग अधीक्षक कैलाश सैनी, आईसीएन सिकंदर खान, रविकांत, ओमप्रकाश, हनुमान सैनी, सुनीता, मनीषा, कविता, रवि और इमरान मौजूद रहे।

Related Articles