[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरेगा कार्य के दौरान विस्फोट, एक मजदूर घायल:रतनगढ़ के सीतसर में जोहड़ को समतल कर रहे थे, घायल अस्पताल में भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नरेगा कार्य के दौरान विस्फोट, एक मजदूर घायल:रतनगढ़ के सीतसर में जोहड़ को समतल कर रहे थे, घायल अस्पताल में भर्ती

नरेगा कार्य के दौरान विस्फोट, एक मजदूर घायल:रतनगढ़ के सीतसर में जोहड़ को समतल कर रहे थे, घायल अस्पताल में भर्ती

रतनगढ़ : जिले की रतनगढ़ तहसील में रविवार दोपहर नरेगा कार्य के दौरान हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया। विस्फोट से ग्रामीण दहशत में आ गए। इस दौरान एक नरेगा मजदूर भी झुलस गया, जिसे रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल लेकर आए। घटना के बाद ग्रामीण रतनगढ़ पुलिस थाना भी पहुंचे हैं।

खुदाई के दौरान निकली प्लास्टिक की एक बॉलनुमा वस्तु में विस्फोट हो गया।
खुदाई के दौरान निकली प्लास्टिक की एक बॉलनुमा वस्तु में विस्फोट हो गया।

ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार ने बताया- रतनगढ़ तहसील के गांव सीतसर में स्थित जोहड़ के समतलीकरण का कार्य नरेगा के तहत चल रहा है। इस कार्य में लगा मजदूर चुन्नीलाल मेघवाल (40) आक के पौधे की जड़ से खुदाई कर रहा था। खुदाई के दौरान प्लास्टिक की एक बॉलनुमा वस्तु निकली, जिसमें छोटे-छोटे दाने थे, जिनमें अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद नरेगा मजदूरों में हड़कंप मच गया।

यह खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान मजदूर रामनिवास और मोहनलाल मेघवाल की शर्ट भी विस्फोट से जल गई। घटना के बाद घायल मजदूर चुन्नीलाल को रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल लाया गया। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। गांव के मनरूप सिंह चौधरी ने बताया- करीब 20 वर्ष पूर्व उक्त स्थान पर बंदूक और गोला-बारूद भी मिले थे।

Related Articles