नेत्र चिकित्सा शिविर में 500 मरीजो की हुई जांच:88 का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
नेत्र चिकित्सा शिविर में 500 मरीजो की हुई जांच:88 का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : अलायंस क्लब लार्ड कृष्णा सहित अन्य संगठनों के सहयोग से रविवार को छावछरिया धर्मशाला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 500 रोगी लाभांवित हुए। 88 रोगियों का मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयन किया गया। डॉ. अविनाश पुरोहित की टीम ने रोगियों की आंखों की जांच की।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने बताया कि शिविर में इतनी बड़ी संख्या में रोगियों का आना यह सिद्ध करता है कि शिविरों में रोगियों को खूब फायदा हुआ है। इस दौरान बनवारीलाल सैनी का स्वागत भी किया गया।
शिविर संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड ने आगंतुकों का स्वागत किया। भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, महेश जीनगर, संजय मोरवाल , डॉ. शंकरलाल सैनी, क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया, रामावतार सबलानिया, जगदीश प्रसाद जांगिड, योगेश सोनी, मुरली मनोहर चोबदार, जनार्दन घोडेला, क्लब अध्यक्ष एडवोकेट अश्विनी कुमार, जितेन्द्र कुमार सीए पंकज शाह, डॉ. मनीष, डॉ. मीनाक्षी जांगिड, केके डीडवानिया, सीताराम घोडेला, वासुदेव डीडवानिया, डॉ. अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।