[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

16 मई से लगेगा भक्त पूरणमल का लक्खी मेला:जात लगाने के लिए आएंगे हजारों श्रद्धालु, महिलाओं द्वारा निकाली जाएगी कलश यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

16 मई से लगेगा भक्त पूरणमल का लक्खी मेला:जात लगाने के लिए आएंगे हजारों श्रद्धालु, महिलाओं द्वारा निकाली जाएगी कलश यात्रा

16 मई से लगेगा भक्त पूरणमल का लक्खी मेला:जात लगाने के लिए आएंगे हजारों श्रद्धालु, महिलाओं द्वारा निकाली जाएगी कलश यात्रा

खेतड़ी : नालपुर के बिश्शा में नाथ संप्रदाय के संस्थापक गुरु गोरखनाथ के परम शिष्य भक्त पूरणमल बाबा चौरंगी नाथ का विशाल लक्खी मेला आगामी 16 से 20 मई तक आयोजित होगा।

मेला प्रबंध कमेटी भक्त पूरणमल सेवा समिति बिसा नालपुर के संयोजक सूबेदार प्रभु दयाल ने बताया कि 16 मई को धाम के पुजारी जनों द्वारा जात की स्थापना की जाएगी। 17 मई को धाम में देश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में नवजात शिशुओं की माताएं बच्चों की जाडुले की जात के लिए एवं नव विवाहित दंपति की गठ जोड़े की जात के लिए यहां धाम में स्थित तालाबों में बाबा के भक्तों के सानिध्य में मिट्टी छटाई का पुण्य लेंगे। वर्णित पांचों दिन मंदिर प्रांगण में ही शरणागत रहेंगे।

18 मई को बाबा को मानने वाले सभी भक्त लोग चूरमा की पिंडी का भोग तर्पण कर एवं बाबा की चमत्कारी ज्योत दर्शन का लाभ लेंगे। 19 मई की रात्रि को मंदिर प्रांगण में बाबा का भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी में मनोज चौधरी, कंचन यादव ,भारती चौधरी ,संजय पटेल बाबा के इतिहास का गुणगान करेंगे। 20 मई को प्रातः से ही बाबा के मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल जाएंगे तथा धाम में स्थित तालाब में विधि विधान से गोदान का आयोजन होगा।

सूबेदार ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले सभी हजारों भक्तों को कोई परेशानी ना हो इस के लिए ठहरने एवं खाने पीने की पूर्ण रूप से व्यवस्था मंदिर कमेटी एवं अन्य भक्तों के द्वारा नि :शुल्क रहेगी। भक्त पुरणमल बाबा चोरंगी नाथ के मेले में सैकड़ों लोग पहुंच कर श्रद्धालुओं की अनेक तरह की सेवा देंगे। साथ ही 18 मई को नवयुग मंडल नालपुर के द्वारा गांव की चौपाल से बाबा की विशाल निशान यात्रा एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा गाजे बाजे से निकली जाएगी। निशान पदयात्रा में बाबा का सुंदर दरबार भक्तों द्वारा सजाया हुआ तथा बाबा पूरणमल की अखंड ज्योत के साथ दरबार रथ में साथ चलेगा। निशान यात्रा की तैयारियां जोरो से की जा रही है।

Related Articles