डस्ट से भरा ट्रोला जब्त, चालक गिरफ्तार
डस्ट से भरा ट्रोला जब्त, चालक गिरफ्तार

खेतड़ी नगर : पुलिस ने ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए डस्ट से भरे हुए एक ओवरलोड ट्रोले को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देशन पर एएसपी गिरधारीलाल शर्मा व डीएसपी जुल्फीकार अली के नेतृत्व में ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान चलाया गया। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल के नेतृत्व में टीम का गठन कर शनिवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए थाने के सामने नाकाबंदी की गई। इसी दौरान डस्ट से भरा हुआ ओवरलोड ट्रोला खेतड़ी की तरफ से तेज गति व लापरवाही से लहराता हुआ आया। ट्रोला चालक राजगढ चुरू निवासी पंकज पुत्र श्यामसुदंर शर्मा को गिरफ्तार कर डस्ट से भरे ओवरलोड ट्रोले को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आगे भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। टीम में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेलरा, विजय कुमार, योगेश, अनिल व चंद्रपाल शामिल थे।