पिलानी में जल संकट को लेकर अधिकारियों ने किया दौरा:वार्डों में पहुंचे तो लोगों ने कहा – तीन से चार दिन में एक बार आता है पानी, कोई सुनवाई नहीं होती
पिलानी में जल संकट को लेकर अधिकारियों ने किया दौरा:वार्डों में पहुंचे तो लोगों ने कहा - तीन से चार दिन में एक बार आता है पानी, कोई सुनवाई नहीं होती

पिलानी : पिलानी में गहराते जल संकट के बीच शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने लगातार दूसरे दिन कस्बे के वार्डों का दौरा किया। इस दौरान जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि वार्डों में पहुंचे तो लोगों ने शिकायत की कि यहां तीन से चार दिन में एक बार पानी आता है। बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती।
पिलानी आए झुंझुनू एडीएम रामरतन सौंकरिया, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, सूरजगढ़ एसडीएम दयानन्द रूयल, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, पीएचईडी एक्सईएन मदन लाल मीणा, एईएन सुमित चौधरी, जेईएन सोनू कुमार और प्रदीप कुमार, जेईएन ग्रामीण पंकज कुमार, पिलानी ईओ प्रियंका बुडानिया, नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक ने वार्डों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों को कई जगह लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। बाद में पिलानी नगरपालिका कार्यालय में हुई मीटिंग में एडीएम रामरतन सौंकरिया ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कस्बे में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। एडीएम ने खराब पड़े बोरिंग को शीघ्र सुधरवाने और कस्बे में जलापूर्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने के लिए निर्देश दिए।
नगरपालिका कार्यालय में मीटिंग के दौरान ज्ञापन देने पहुंचे लोगों को एडीएम रामरतन सौंकरिया ने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जो भी जरूरी होगा, प्राथमिकता के आधार पर वे सभी कदम उठाए जाएंगे।
क्या कहा जिम्मेदारों ने
पीएचईडी अधिकारियों और ठेकेदारों को शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए गए हैं। जहां भी जरूरी होगा वहां बोरिंग में अतिरिक्त पाइप जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं। फिलहाल कस्बे में कई जगह लगभग 72 घण्टों से एक बार जलापूर्ति हो रही है, इसे शीघ्र ही 48 घंटों तक लाने का प्रयास किया जायेगा।
– राम रतन सौंकरिया, एडीएम, झुंझुनू
कस्बे में जल संकट के समाधान के लिए कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को सूचित किया गया था। प्रशासनिक और पीएचईडी अधिकारियों ने कस्बे के वार्डों से ग्राउंड रिपोर्ट ली है। ज्यादा परेशानी वाली जगह विधायक निधि से फंड दिया जाएगा ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
– पितराम सिंह काला, विधायक पिलानी
नगरपालिका स्तर पर जल संकट के समाधान के लिए अधिकारियों से जो भी निर्देश मिलेंगे, उनकी पालना की जाएगी। वार्डों में रखी गई टंकियों तक टैंकरों से जलापूर्ति में तकनीकी समस्या से आज मीटिंग में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है, जिसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है।
– प्रियंका बुडानिया, ईओ, नगरपालिका पिलानी