प्रीतमपुरी बंजारा बस्ती में सामान चोरी:सोने चांदी के आभूषण सहित 40 हजार रुपए ले गए चोर
प्रीतमपुरी बंजारा बस्ती में सामान चोरी:सोने चांदी के आभूषण सहित 40 हजार रुपए ले गए चोर

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। थोई थाना अंतर्गत प्रीतमपुरी की बंजारा बस्ती में स्थित एक छप्पर में चोरी हो गई। पीड़ित ने थोई थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़ित बिरजू बंजारा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि परिवार के सभी लोग शुक्रवार रात को खाना खाकर सो गए। सुबह करीब साढ़े चार बजे उठे तो कच्चे छप्पर में रखा सामान बिखरा हुआ पडा था और छप्पर में रखे दो पेटी जो छप्परो से बाहर पड़ी हुई थी। पेटियों में रखा एक सोने की नथ, गले की कंठी सोने की, हाथ के बाजू चांदी की और 40 हजार रुपये नही मिले। चोर दोनो पेटियों में रखे गहने जेवरात चुराकर फरार हो गए। चोरों ने दूसरे छप्पर में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाए।
पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट जिले के थोई थाने में दर्ज करवाई है। वही इससे पहले नीमकाथाना के गावड़ी मोड़ पर चोरो ने एक सुने मकान को निशाना बना लिया। लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी ले गए थे। अभी तक पुलिस चोरों से दूर है।