मोबाइल टावर लगाने का विरोध, नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन
मोबाइल टावर लगाने का विरोध, नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन

सीकर : मोहल्ला नारवान वार्ड 19 मे मोबाइल टावर लगाने को लेकर पुरुष व महिलाओं ने विरोध-प्रर्दशन किया। नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द टावर निर्माण कार्य को निरस्त कराने कि मांग की। इस मौके पर वार्ड 19 के पार्षद इंद्रसिंह पाटोदा, पूर्व पार्षद रमजान बहलीम, ब्लॉक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जुबैर नारू, नूरद्दीन खां भाटी, फयाज बहलीम, निजामुद्दीन बड़गुजर, मुन्ना बड़गुजर, नसरुद्दीन बड़गुजर, शिखरसिंह, मनोज कुमार, फतेहसिंह, प्रवीण कुमार, चांद बड़गुजर, गुलामनबी बड़गुजर, फारूख गौरी, नदीम नारू मौजूद थे।