एटीएम में रुपए डालने के दौरान लाखों का गबन:पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, 2 साल से फरारी काट रहे थे
एटीएम में रुपए डालने के दौरान लाखों का गबन:पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, 2 साल से फरारी काट रहे थे

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने 2 साल पुराने गबन के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है।
कोतवाली पुलिस थाना के एएसआई हिदायत अली ने बताया कि मामले में करीब 2 साल पहले सीएमएस इन्फोसिस्टम कंपनी के मैनेजर गौरव सोलंकी ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी कंपनी अलग-अलग बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम करती है।

कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही अलग-अलग बार में एटीएम में पैसे डालते वक्त करीब 3.07 लाख का गबन कर लिया। मामला दर्ज करवाने के दौरान मैनेजर ने कंपनी के दो कर्मचारियों पर संदेह जताया। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में चार कर्मचारियों का शामिल होना पाया गया।
कंपनी से निकलने के बाद गबन करने वाले सभी कर्मचारी फरार हो गए। लेकिन अब करीब 2 साल बाद पुलिस को सूचना कि आरोपी अपने घरों पर है। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर मामले में तीन आरोपी पंकज बाजिया निवासी जयपुर ग्रामीण, लोकेश कुमार यादव निवासी जयपुर ग्रामीण और नरेश कुमार सैनी निवासी झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। अभी मामले में एक आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है