[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Mothers Day: इस मदर्स डे अपनी मम्मी को चखाएं ये 5 टेस्टी ब्रेकफास्ट, जानें आसान रेसिपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
व्यंजन

Mothers Day: इस मदर्स डे अपनी मम्मी को चखाएं ये 5 टेस्टी ब्रेकफास्ट, जानें आसान रेसिपी

Mothers Day Recipes: इस बार मदर्स डे पर कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो ये इजी ब्रेकफास्ट रेसिपी ट्राई करें। इससे आपकी प्यारी मॉम का दिन बनने के साथ-साथ पूरी फैमिली उंगलियां चाटती रह जाएगी।

Mothers Day Recipes: आने वाले संडे यानी 12 मई को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाएगा और आप सभी बच्चों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी होगी। कुछ ऐसे हैं जो तरह-तरह के गिफ्ट्स लेते हैं और कुछ ऐसे हैं कि जो सबसे हटकर करना चाहते हैं। हमारी मां वो शख्स है, जो हर दिन अपने अपने बच्चों के लिए तरह तरह की डिशेज बनाकर बच्चों की सेहत के साथ-साथ उनकी फरमाइश का ख्याल भी रखती हैं।
ऐसे में इस बार मदर्स डे (Mother’s Day) के स्पेशल डे को और खास बनाने के लिए अपनी मॉम (Mother) के लिए एक दिन ही सही लेकिन रसोई संभाल लीजिए। इस बार मदर्स डे पर अपनी मम्मी के लिए कुछ टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी तैयार करें, ताकि मां का दिल भी खुश और आपकी कुकिंग स्किल की प्रैक्टिस हो जाएगी।

 

ये हैं 4 टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी

कुरकुरी भाजी

Image Credit: Freepik

नाश्ते के लिए भाजी? हां, आप तवे पर कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी भाजियां बना सकते हैं। भाजियां किसी भी अवसर को खास बनाती हैं और आपकी मां के चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला सकती हैं। चाय के साथ इसका स्वाद और भी स्वादिष्ट हो जाता है।

बॉम्बे आलू सैंडविच

Image Credit: Freepik

आपको याद होगा कि जब आप दोस्तों के साथ थक कर खेलने के बाद घर वापस आते थे तो मां के हाथ से बॉम्बे आलू सैंडविच खाया हो। सब्जियों को भरकर और चटनी के साथ यह बॉम्बे सैंडविच आपकी मां के दिन को खास बना सकता है।

चीज मसाला फ्रेंच टोस्ट

Image Credit: Freepik

इस रेसिपी से फ्रेंच टोस्ट को एक मसालेदार स्वाद मिलता है। ब्रेड के स्लाइस को कटे हुए प्याज, मिर्च, टमाटर और धनिया के साथ फेंटकर मसालेदार मिश्रण में भिगोया जाता है। फिर उसे तवे पर दोनों तरफ से कुरकुरा सुनहरा होने तक तला जाता है। ज्यादा टेस्ट के लिए इसके ऊपर कुछ पनीर डालें।

टोस्ट के साथ गोभी भुर्जी

बस एक बॉक्स ग्रेटर का उपयोग करके पूरी फूलगोभी को कद्दूकस कर लें। अगर आपके पास समय की कमी है, तो आप फूलगोभी को ग्रेटर अटैचमेंट वाले फूड प्रोसेसर का उपयोग करके भी कद्दूकस कर सकते हैं। डंठल सहित पूरी गोभी को कद्दूकस करें। इसके बाद, प्याज, टमाटर और मसालों के साथ भूनें। इसे पूरा करने के लिए इसे टोस्ट ब्रेड के साथ मिलाएं।

और पढ़िए – स्वास्थ्यव्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जनमानस शेखावाटी  इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखावाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

Related Articles