90 वर्षीय वृद्धा पेंशनर का निशुल्क भौतिक सत्यापन किया, अब तीन महीने से रुकी पेंशन भी मिल सकेगी
90 वर्षीय वृद्धा पेंशनर का निशुल्क भौतिक सत्यापन किया, अब तीन महीने से रुकी पेंशन भी मिल सकेगी

बिसाऊ : अखबार में खबर छपने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बिसाऊ के वार्ड 11 मीणों के मोहल्ला की वृद्धा पेंशनर 90 वर्षीय परमेश्वरी देवी मीणा का निशुल्क भौतिक सत्यापन कर राहत प्रदान की। वृद्धा की इस समस्या को लेकर 4 मई को जनमानस शेखावटी न्यूज़ में 90 वर्षीय परमेश्वरी देवी की तीन माह से पेंशन बकाया, शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था उसके बाद स्थानीय सूचना प्रौघोगिकी एवं सूचना संचार विभाग के अधिकारी जावेद अख्तर ने संज्ञान लेकर परमेश्वरी देवी मीणा के पेंशन का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। इस पर उनकी तीन महीने की बकाया पेंशन का रास्ता क्लियर करवाया।