[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर :  गले पर पांव रखकर कपड़े से घोंट मां ने ली मासूम बेटी की जान, बेटे ने भागकर बचाई अपनी जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

जयपुर :  गले पर पांव रखकर कपड़े से घोंट मां ने ली मासूम बेटी की जान, बेटे ने भागकर बचाई अपनी जान

कोटा के अंता क्षेत्र में हुई हृदय विदारक वारदात, सगी मां ने ही मासूम बेटी का गला घोंटा, पड़ोसियों ने बताया अवसाद में थी आरोपी महिला

जयपुर :  हाड़ोती क्षेत्र के अंता में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां शिव कॉलोनी निवासी महिला रेखा कंवर ने अपनी 13 वर्षीय बेटी संजना हाड़ा का गला घोंट कर निर्दयता से मार डाला। वहीं छोटे पुत्र सिंघम हाड़ा (11) ने भागकर क्रोधित मां से अपनी जान बचाई। शनिवार की सुबह लगभग 10.30 बजे हुई इस घटना से सारा कस्बा स्तब्ध है।
मृत बालिका के पिता शिवराज सिंह हाड़ा ने पत्नी रेखा कंवर के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शिवराज के अनुसार वह ऑटो चलाता है। प्रात: घर से निकला तो पीछे से बड़ा पुत्र निकेन्द्र सिंह (16) स्कूल चला गया। घर में पत्नी रेखा, पुत्री संजना एवं सबसे छोटा बेटा सिंघम थे।
इसी बीच मां ने क्रोधवश बेटी के गले में साफी बांध गला घोंट दिया। यह देख सिंघम बाहर भागा एवं शोर मचाया। इस पर आए पड़ोसियों ने देखा रेखा अपनी बेटी के गले पर पैर रख साफी का फंदा खीच रही थी। पड़ोसी तडपती बालिका को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गमगीन माहौल में शाम को अंत्येष्टि की गई। पुलिस ने आरोपी महिला को डिटेन कर लिया है।
अवसाद में बताई जा रही है आरोपी महिला
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रेखा कंवर पिछले दिनों पीहर गई थी। वहां से लौटने के बाद वह अवसाद में रहकर ऊल जलूल हरकतें करने के साथ ही अचानक क्रोधित हो बच्चों को मारने दौड़ती थी। पुलिस भी प्रारम्भिक जांच में घटना के पीछे महिला का अवसाद में होना ही कारण मानकर चल रही है। पड़ोसी महिलाओं का कहना है कि आरोपी रेखा कंवर कई दिनों से गुमसुम रहती थी। जानकारी के अनुसार इस घटना से पूर्व महिला ने छोटे बेटे सिंघम को भी पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह भाग छूटा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *