[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवेंद्र चोटिया बने खांडल विप्र महासभा चिड़ावा के अध्यक्ष:समाज हित में भागीदारी बढ़ाने और बुराइयों को त्यागने पर दिया जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देवेंद्र चोटिया बने खांडल विप्र महासभा चिड़ावा के अध्यक्ष:समाज हित में भागीदारी बढ़ाने और बुराइयों को त्यागने पर दिया जोर

देवेंद्र चोटिया बने खांडल विप्र महासभा चिड़ावा के अध्यक्ष:समाज हित में भागीदारी बढ़ाने और बुराइयों को त्यागने पर दिया जोर

चिड़ावा : खांडल विप्र महासभा की बैठक रविवार शाम खांडल भवन में द्वारका प्रसाद चोटिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चिड़ावा शाखा कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें देवेंद्र चोटिया को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चोटिया ने सभी को साथ लेकर समाजोत्थान के कार्य करने का संकल्प लिया।

वहीं कार्यकारिणी में मनोज कुमार माटोलिया को उपाध्यक्ष, भजनलाल माटोलिया को महासचिव, आनंद चोटिया को सचिव, शशिकांत नौवाल को कोषाध्यक्ष, बलवीर जोशी को प्रचार मंत्री, भागीरथमल सुंदरिया, द्वारकाप्रसाद चोटिया, दुर्गाप्रसाद जोशी और रविकांत नौवाल को संरक्षक बनाया गया है। बैठक में परशुराम जयंती मनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इसके अलावा समाज हित के कार्यों में भागीदारी, सामाजिक बुराइयों को त्यागने आदि पर जोर दिया गया।

इस मौके पर श्यामसुख नौवाल, दामोदर सुंदरिया, नंदकिशोर चोटिया, सुरेश नौवाल, जयप्रकाश काछवाल, हरदयाल माटोलिया, सौरभ रूंथला देवरोड, पवन नौवाल, कैलाशचंद्र जोशी, रामाकांत बोचिवाल, श्यामसुंदर माटोलिया, जितेंद्र चोटिया, अशोक कुमार नौवाल, भागीरथ सुंदरिया, गोकुलचंद रूंथला, विकास नौवाल लोटिया, मुरारीलाल भढाढरा, शुभराम सुंदरिया, धर्मेंद्र डिडवानिया, प्रमोद डिडवानिया, बलवीर जोशी, काशीराम सुंदरिया, राकेश माटोलिया, शरद चोटिया, आनंद चोटिया, दुर्गाप्रसाद जोशी आदि मौजूद रहे।

Related Articles