[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में बस-स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 5 की मौत:स्टूडेंट समेत 24 से ज्यादा लोग हुए घायल; हॉस्पिटल पहुंचाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

झुंझुनूं में बस-स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 5 की मौत:स्टूडेंट समेत 24 से ज्यादा लोग हुए घायल; हॉस्पिटल पहुंचाया

बाइक को टक्कर मारकर बस में घुसी स्कॉर्पियो,5 की मौत:मृतकों में एक आर्मी जवान; सड़क पर उछलकर गिरे लोग, पूरी पिचक गई SUV

सिंघाना : झुंझुनूं के सिंघाना में बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू हुई स्कॉर्पियो मिनी बस से जा भिड़ी। जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक, SUV सवार 3 लोगों और बस ड्राइवर की मौत हो गई। बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा थली गांव के पास सोमवार सुबह 10.30 बजे हुआ।

सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया- बाइक को टक्कर मारने के बाद एसयूवी सामने से आ रही बस में घुस गई। एसयूवी सवार करणवीर पुत्र शीशराम, रिंकू पुत्र बलवीर निवासी हमीरवास और कर्णवीर के भांजे राहुल की मौत हो गई। राहुल नारेडी निजामपुर (हरियाणा) का रहने वाला था।

बाइक सवार सुरेश पुत्र प्रभुदयाल ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। सुरेश शोभाराम की ढाणी सेफरागुवार (खेतड़ी) का रहने वाला था। हादसे में बस ड्राइवर हनुमान (45) पुत्र प्रभु सिंह की भी मौत हो गई। वह मानपुरा (सिंघाना) का रहने वाला था। मिनी बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। यह बस सिंघाना से बुहाना जा रही थी।

हादसे में स्कॉर्पियो और बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। - Dainik Bhaskar
हादसे में स्कॉर्पियो और बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मरने वालों में एक सेना का जवान

जानकारी के अनुसार स्कॉपियो सवार करणवीर (25) पुत्र शीशराम सेना में जवान था। जो हमीरपुर का ही रहने वाला था और रविवार रात को ही छुट्‌टी लेकर ड्यूटी से घर आया था। करणवीर हाल ही में आर्मी में भर्ती हुआ था, जो जबलपुर (मध्यप्रदेश) में पोस्टेड था।

स्कॉर्पियो सवार अपने गांव हमीरवास से सिंघाना (झुंझुनूं) की तरफ जा रहे थे। हमीरवास से थली गांव की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है। हमीरवास स्थित घर से निकलने के बाद 500 मीटर दूर ही हादसा हो गया। हादसे में मानपुरा निवासी बस ड्राइवर हनुमान (45) पुत्र प्रभू सिंह की भी मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। ब्लैक स्कॉर्पियो पूरी तरह से पिचक गई। बस के शीशे टूट गए और ड्राइवर की लाश सामने का कांच तोड़ते हुए डैशबोर्ड पर लटक गई। टक्कर के बाद कई लोग सड़क पर उछलकर गिर गए। घायलों को लोडिंग वाहनों और एंबुलेस से सिंघाना हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

हादसे में घायल हुए एक छात्रा ने कहा- मैं एमए प्रीवियस का एग्जाम देने जा रही थी, एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है।

हादसे में घायल हुए एक छात्रा ने कहा- मैं एमए प्रीवियस का एग्जाम देने जा रही थी, एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है।

हादसे में 21 लोग घायल, 5 रेफर
हादसे में बस में सवार कैलाश (55) पुत्र प्रहलाद, पवन, ढाणी हुक्मा निवासी मनीषा (18) पुत्री कृष्ण कुमार, सोनू (25) पुत्र महिपाल, सोनू जांगिड़ (22) पुत्र कृष्ण कुमार, अनिता (22), धर्मपाल, सुमन (34), भोमसिंह (50) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सिंघाना, डेढ़ महीने की बच्ची बेबी, संतोष (55), बलवंत (32) निवासी चिरानी, राजकी (40) निवासी सुल्ताना अहीरान, कार्तिक (4) निवासी सुल्ताना अहिरान, मोहित निवासी मेहाड़ा, सीमा पुत्री रामजीलाल निवासी बनवास, संतलाल (50) निवासी सिंघाना घायल हुए हैं, जिनका सिंघाना हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

इसके अलावा रोशनी देवी (50) पत्नी लीलाराम निवासी माकड़ो (सिंघाना), रोशनी देवी का पोता हिंमाशु (8), राजबाला (60) पत्नी सूबे सिंह निवासी सागा (सिंघाना), राकेश (28) पुत्र सुरेश कुमार निवासी हमरपुरा (सिंघाना) और एक अन्य को गंभीर हालत में जिला झुंझुनूं रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि हादसे की सूचना  पर बुहाना एसडीएम हेमंत कुमार और डीएसपी नोपाराम के अलावा बुहाना और सिंघाना पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा. और घायलों को तुरंत निजी और  सराकरी एंबुलेंस की मदद से सिंघाना सीएचसी  इलाज के लिए भेजा गया. जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी था. एक साथ इतने घायलों के आने से सिंघाना अस्पताल में अफरा तफरी का अचानक माहौल पैदा हो गया.

स्कॉर्पियो की हालत देखकर एक्सीडेंट की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
स्कॉर्पियो की हालत देखकर एक्सीडेंट की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मिनी बस का ड्राइवर फ्रंट मिरर से टकराकर बाहर लटक गए। एक व्यक्ति उछलकर सड़क पर जा गिरा।
मिनी बस का ड्राइवर फ्रंट मिरर से टकराकर बाहर लटक गए। एक व्यक्ति उछलकर सड़क पर जा गिरा।

अस्पताल में खेतड़ी बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, बुहाना बीसीएमओ डॉ. जयवीर की अगुवाई में चिकित्सकीय स्टाफ घायलों के इलाज में करने में लगा हुआ था.  आठ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं, दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

गौरतलब है कि हादसे में मृतकों के शवों को खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है. सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी लगातार घायलों को लेकर अपडेट ले रहे हैं. मौके पर पहुंची बुहाना और सिंघाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाते हुए यातायात को सुचारू करवाया है.

घायलों को निजी वाहनों, एंबुलेंस, लोडिंग वाहनों से सिंघाना राजकीय हॉस्पिटल लाया गया है।
घायलों को निजी वाहनों, एंबुलेंस, लोडिंग वाहनों से सिंघाना राजकीय हॉस्पिटल लाया गया है।

 

वहीं हादसे की सूचना मिलते घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए कलेक्टर चिन्मयी गोपाल पहुंची.  बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार ने बताया कि हादसे में गंभीर 7 घयलों को अस्पताल में लाया गया था. पांच घायलों का अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है. वहीं दो गंभीर घायलों को इलाज के बाद जयपुर के लिए रैफर किया हैं.

वहीं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने ट्रोमा सेंटर में भर्ती घायलों की हाल जाना. आपको बता दें कि हादसे में स्कॉर्पिओ सवार करणवीर, रिंकू​​​​​​​ और राहुल की मौत हो गई. बाइक सवार  ने भी मौके पर दम तोड़ दिया. हादसे में बस ड्राइवर हनुमान की भी मौत हो गई. हादसे में मृतकों के शवों को खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं. वहीं घायलों का सिंघाना और झुंझुनूं अस्पताल में इलाज जारी हैं.

Related Articles