आवरण श्रेणी में जिया पहले व सिंग्धा दूसरे स्थान पर रही
आवरण श्रेणी में जिया पहले व सिंग्धा दूसरे स्थान पर रही

झुंझुनूं : डाक विभाग की राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में जिया शर्मा ने प्रथम व सिंग्धा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। डाकघर अधीक्षक बीडी गोरानी ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता ढाई आखर अभियान के आवरण श्रेणी में परिमंडल स्तर के परिणाम की घोषणा की। जिसमें सोफिया सीसै स्कूल खेतड़ी नगर की जिया शर्मा ने प्रथम स्थान व डूंडलोद पब्लिक स्कूल की सिंग्धा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रमश 25 हजार रुपए व 10 हजार की पुरस्कार राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।