सेना के जवान को डंपर से बांध घसीटने वाले गिरफ्तार:3 आरोपियों में एक कॉन्स्टेबल भी, 6 महीने पहले का है मामला
सेना के जवान को डंपर से बांध घसीटने वाले गिरफ्तार:3 आरोपियों में एक कॉन्स्टेबल भी, 6 महीने पहले का है मामला

जोधपुर : जोधपुर के भगतासनी गांव में 6 महीने पहले सेना के जवान के साथ मारपीट व उसे डंपर से बांधकर घसीटने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक कॉन्स्टेबल भी शामिल है।
लूणी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर 2023 में राजपुरिया हॉल बासनी श्रमिक कॉलोनी निवासी किशनाराम पुत्र जालाराम विश्नोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह भारतीय सेना में जवान है। वह छुट्टियों में अपने घर आए हुए थे।
4 नवंबर 2023 को गांव में रहने वाले जेठूसिंह के बुलावे पर वह भगतासनी गांव गए थे। जहां जेठूसिंह, तेजाराम व जवरीलाल ने किशनाराम के साथ मारपीट की और डंपर से बांधकर घसीटा था। गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी भगतासनी गांव निवासी कांस्टेबल तेजाराम पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई, जेठूसिंह पुत्र इन्द्रसिंह और जवरीलाल पुत्र भगीरथराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। तीनों को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हमले में उपयोग लिया गया डंपर जब्त किया है।