एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग,लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख
सीकर शहर के शेखपुरा मोहल्ला से आग की खबर है, बता दें कि यहां एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है,लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. अग्निशमन की गाड़ी व सिविल डिफेंस की टीम ने आग पर काबू पाया है.

सीकर : सीकर शहर के शेखपुरा मोहल्ला स्थित एक मकान के कमरे में एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आज सुबह अचानक आग लग गई.गनीमत रही कि सुबह का समय होने के कारण कमरे में कोई नहीं था, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.आग की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम,बिजली विभाग व अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
कमरे में आग की चिंगारियां उठने लगी
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे शेखपुरा मोहल्ला स्थित पवन गिनोडिया के मकान के एक कमरे में एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई.सॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग के कारण कमरे में आग की चिंगारियां उठने लगी और आग की चपेट में नीचे पड़ा बेड,गद्दे,एलईडी सहित लाखों रुपए का अन्य सामान जलकर राख हो गया.
आग को बुझाने का प्रयास किया
कमरे में आग लगी देख परिवार के लोगों ने भी अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया. मकान में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग की सूचना पर आसपास के मोहल्लेवासी भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे.अग्निशमन कर्मचारी ताराचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह अग्निशमन अधिकारी से सूचना मिली की बचपन हॉस्पिटल के पास एक मकान में आग लगी है.
अग्निशमन की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी है. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.