चिड़ावा में बस बेचने के नाम पर 8 लाख ठगे:आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, 2 साल से जगह बदल-बदल के रह रहा था
चिड़ावा में बस बेचने के नाम पर 8 लाख ठगे:आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, 2 साल से जगह बदल-बदल के रह रहा था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने बस के फर्जी मालिक बनकर 8.31 लाख रुपए की ठगी करने वाले मानसिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2000 रुपए का इनाम घोषित था। मामला अगस्त 2023 का है, जब बालोतरा निवासी सागरराम ने चिड़ावा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सागरराम ने OLX पर एक बस का विज्ञापन देखा था। उसके दोस्त जयप्रकाश ने रायबरेली के संजय कुमार वर्मा से संपर्क कराया। संजय ने बताया कि बस झुंझुनूं में मानसिंह के पास है। सागरराम ने अक्टूबर 2022 में मानसिंह से 10.31 लाख रुपए में बस का सौदा किया। उसने तुरंत 8.31 लाख रुपए नकद दे दिए।
मानसिंह ने बाकी 2 लाख रुपए बाद में लेने और नवंबर 2022 तक बस के दस्तावेज देने का वादा किया। तहसील परिसर में शपथ पत्र भी दिया। लेकिन निर्धारित समय पर दस्तावेज नहीं दिए। जुलाई 2023 में संपर्क करने पर मानसिंह ने कहा कि उसने सागरराम की अनपढ़ता का फायदा उठाकर पैसे हड़प लिए हैं।
आरोपी नेपाल, दिल्ली, अजमेर और जयपुर में जगह बदल रहा था। पुलिस ने विशेष टीम बनाई। कॉन्स्टेबल अमित सिहाग को सूचना मिली कि मानसिंह जयपुर में है। टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वो रायबरेली में भी धोखाधड़ी के एक मामले में फरार है। आरोपी को 29 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के साथ हैड कॉन्स्टेबल बलबीर सिंह चावला, हैड कॉन्स्टेबल सवाई सिंह, कॉन्स्टेबल विजयपाल और कॉन्स्टेबल अमित सिहाग शामिल थे।