नेपाली युवक ने क्रेशर पर की आत्महत्या:कुक ने छत की पाइप से लटककर दी जान, परिजनों को सौंपा शव
नेपाली युवक ने क्रेशर पर की आत्महत्या:कुक ने छत की पाइप से लटककर दी जान, परिजनों को सौंपा शव

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के छापोली में स्थित कृष्णा क्रेशर पर काम करने वाले 18 वर्षीय नेपाली युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नवीन बहादुर के रूप में हुई है। वह नेपाल के पंचदेव नगर का रहने वाला था। नवीन पिछले 4-5 महीनों से क्रेशर पर रसोई का काम करता था। गुरुवार की रात को उसने सभी कर्मचारियों को खाना खिलाया और खुद भी खाकर सो गया। शुक्रवार सुबह देर तक नहीं उठने पर जब एक कर्मचारी उसे जगाने गया, तो नवीन अपने कमरे में छत की पाइप से लटका हुआ मिला।
क्रेशर कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतारकर उदयपुरवाटी सीएचसी ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के पिता डमर धामी ने पुलिस को बताया कि उनके कुछ परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी आसपास के क्रेशरों पर खाना बनाने का काम करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।