बेटी की तलाश में पहुंचे परिजन:युवती को घर में छुपाने की शंका पर हंगामा, युवती को भगा कर शादी करने का मामला, पता चला तो युवती के परिजन पहुंचे थे
बेटी की तलाश में पहुंचे परिजन:युवती को घर में छुपाने की शंका पर हंगामा, युवती को भगा कर शादी करने का मामला, पता चला तो युवती के परिजन पहुंचे थे
गूढागोडजी (झुंझुनूं) : गूढागोडजी थाने का इलाके धोलाखेड़ा गांव में युवती को घर में छुपाकर रखने की आशंका में युवती के परिजनों ने हंगामा कर दिया। घर में घुस कर मारपीट का भी आरोप लगाया गया है। आरोप है कि 10-12 गाड़ियों में भरकर आए पांच दर्जन से अधिक लोगों ने हंगामा किया।
इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई। घर में घुसने को लेकर महिलाओं से अभद्रता की गई। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। साथ ही दो गाड़ियां जब्त की है। इस संबंध में धोलाखेड़ा निवासी हरलाल खैरवा ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार धोलाखेड़ा निवासी हरलाल खैरवा का पुत्र संदीप कुमार जयपुर में रहकर किसी कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। उसके साथ ही सिंघाना क्षेत्र की एक युवती भी पढ़ाई कर रही है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों ने 18 अप्रैल को शादी कर ली।
यह बात युवती के परिजनों को पता चली तो करीब एक सप्ताह पहले वे युवक के घर आए और 5-7 दिन में दोनों को बुला लेने के लिए कहा। अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी। इसी को लेकर 10-12 गाड़ियों में 5 दर्जन से अधिक लोगों के साथ फिर से युवती के परिजन हरलाल खैरवा के घर आए। घर में काम कर रही सुमित्रा पत्नी शिवलाल को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया।
महिलाओं से अभद्रता की। हरलाल खैरवा ने रिपोर्ट दी कि आरोपी उसके घर में रखे करीब 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व डेढ़ लाख रुपये नगद भी निकाल कर ले गए। बेटी के साथ अनहोनी का अंदेशा-जयपुर में मामला
इसी मामले को लेकर तीन दिन पहले जयपुर के खो नागोरिया थाने में लड़की के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसकी लड़की घर से जेएनयू में बीपीटी कक्षाएं लेने गई थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। उन्हें आशंका है कि उसी के साथ पढ़ने वाला धोलाखेड़ा निवासी संदीप कुमार उसकी बेटी को बहला-फुसला कर कहीं ले गया है। वह उसके साथ कोई भी अनहोनी घटना कारित कर सकता है।