कोटा : कोटा से लापता कोचिंग छात्रा लुधियाना में मिली है। उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था। इस कारण बिना बताए कोटा से चली गई थी। छात्रा का कहना है कि उसका मन भक्ति में भी है, इस कारण वृंदावन भी गई और इस्कॉन मंदिर के पास रही थी।
कोटा से जाते वक्त पीजी के कमरे में घरवालों और पुलिस को गुमराह करने के लिए सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने चंबल में कूदकर सुसाइड करने की बात कही थी। पुलिस ने बुधवार को लुधियाना से छात्रा को पकड़कर परिवार को सौंपा।
नीट कर रही थी तैयारी
23 अप्रैल को छात्रा की गुमशुदगी अनंतपुरा थाने में दर्ज करवाई गई थी। अनंतपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्रा कौशांबी नगर (यूपी) की रहने वाली है और जो कि कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी और गोबरिया बावडी इलाके में पीजी में रहती थी।
छात्रा 21 अप्रैल को कोचिंग का साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए पीजी से कोचिंग गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। उसके घरवालों ने उसे कई बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इधर, वह घर नहीं पहुंची तो मकान मालिक ने भी कोचिंग में जानकारी दी। उसके घरवाले कोटा पहुंचे और छात्रा की तलाश की जा रही थी। मंगलवार शाम को उसकी लोकेशन लुधियाना की मिली, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में लुधियाना पहुंची और वहां से उसे पकड़कर घरवालों को सौंपा।
पुलिस चंबल में करती रही तलाश, छात्रा ने कोटा छोड़ा
छात्रा ने कोटा से जाने से पहले एक सुसाइड नोट अपने रूम में छोड़ा था। पुलिस को उसके कमरे की तलाशी में सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने चंबल में कूदने की बात लिखी थी। इसके आधार पर पुलिस ने चंबल नदी में छात्रा की तलाश करवाई लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा।
कॉपी में राधा-रानी के नाम लिखे मिले
इस दौरान छात्रा की कॉपी में राधा-रानी के नाम लिखे मिले थे। जांच में पता चला कि छात्रा होली पर वृंदावन गई थी। पुलिस एक टीम चंबल में तलाश करवाती रही और दूसरी टीम वृंदावन गई। वृंदावन में छात्रा की तलाश की जा रही थी। लेकिन उसका पता नहीं लग सका।
सुसाइड नोट में लिखा था- आई लव यू मम्मी-डैडी, मेरे नंबर अच्छे नहीं आ रहे
आई लव यू मम्मी डैडी मैं सुसाइड करने जा रही हूं। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा। मैं बहुत डिस्टर्ब हो चुकी हूं। रोज-रोज मरे जा रही हूं। मैं जी नहीं पाऊंगी, मुझे लग रहा है मुझसे नहीं हो पाएगा। मेरे अच्छे नंबर नहीं आ रहे हैं। मुझे बहुत गिल्टी फील हो रही है कि मैं आप लोगों का सपना पूरा नहीं कर पाई।
मैं नदी में कूद कर मरने जा रही हूं, हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा। मुझे नहीं लगता मेरा नीट होगा। फिर आप लोग शादी करवा दोगे, ताने मरोगे जो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती। मुझे मरना बैटर लग रहा है, घर आने की जगह। मुझ में हिम्मत नहीं बची अब जीने की। आप लोग जब तक यह लेटर पढ़ेंगे मैं मर चुकी होगी।
सॉरी मैं आप लोगों का सपना पूरा नहीं कर पाई। मम्मी मुझे माफ कर देना मैंने बहुत कोशिश की लेकिन लग रहा है कि इस बार भी नहीं होगा। आई लव यू मम्मी। यह सब मैं अपनी मर्जी से करने जा रही हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।
पढ़ाई में नहीं लग रहा था मन
सीआई भूपेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को ही वह लुधियाना पहुंची थी। लोकेशन मिलने पर उसे पकड़ा गया। छात्रा ने जो सुसाइड नोट लिखा था, उसमें अपना दर्द लिखा। संभावना है कि उसने सुसाइड की कोशिश भी की हो।
छात्रा ने शुरूआती पूछताछ में बताया- कोटा आने के बाद पढ़ाई में उसका मन नहीं लग रहा था। पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही थी। इसके अलावा वह धार्मिक रूचि भी रखती थी। ऐसे में वृंदावन चली गई और इस्कॉन मंदिर व उसके आस-पास ही रही।
लुधियाना में रिश्तेदार के रही
पुलिस ने बताया कि छात्रा 21 को कोटा से निकली थी। इसके बाद दिल्ली और लुधियाना चली गई। लुधियाना में उसके परिचित का परिवार रहता है। ऐसे में वह मंगलवार को उनके घर पहुंच गई। लुधियाना पहुंचने पर छात्रा ने अपना मोबाइल भी ऑन कर लिया। उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को दस्तयाब किया। छात्रा के घरवाले भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।