विधायक पितराम सिंह काला का मेहाडा गुजरवास में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया
विधायक पितराम सिंह काला का मेहाडा गुजरवास में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड के ग्राम पंचायत मेहाडा के पूर्व प्रधान मदन गुर्जर व ग्राम पंचायत के सरपंच प्रकाश अवाना के निमंत्रण पर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, राजीव गांधी पंचायत राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी व अन्य साथियों के साथ ग्राम मेहाङा पहुचे जहां पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, सरपंच प्रकाश अवाना, शंकर लाल गोठवाल पूर्व मैनेजर, सरदारा राम व गांव के गणमान्य लोगों ने माननीय विधायक, पूर्व प्रधान शेर सिंह व राजकुमार राठी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक पितराम सिंह काला ने सभी कार्यकर्ता को लोकसभा मे बीजेन्द्र ओला के समर्थन में वोटिंग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।