बंद मकान में दीवार फांदकर घुसे चोर:25 हजार की नगदी सहित चांदी के बर्तन चुराए, तीन कमरों के तोड़े ताले
बंद मकान में दीवार फांदकर घुसे चोर:25 हजार की नगदी सहित चांदी के बर्तन चुराए, तीन कमरों के तोड़े ताले

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में चोरी का मामला सामने आया है। मकान मालिक काम के चलते सीकर से बाहर रहते हैं। इसका फायदा उठाकर चोर घर में घुसे और चोरी की। अब घटना के बाद उद्योग नगर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
बजाज रोड निवासी प्रतीक माटोलिया ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके ताऊजी का मकान शकुंतला निवास सीकर के पोलोग्राउंड में सोनी धर्मशाला के पास वाली गली में है। ताऊजी काम के चलते सीकर से बाहर रहते हैं। रात को मकान की चौकीदारी मदन करता है। जो शाम को सोने आता है और सुबह वापस चला जाता है।
इसी मकान में 28 अप्रैल को चोरी की वारदात हुई। जहां से चोरों ने चांदी के सिक्के,25 हजार की नगदी, चांदी के बर्तन सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए। चोरों ने मकान में तीन कमरों के ताले तोड़े। प्रतीक के मुताबिक चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।