[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वीर रुक्मणी भेड़ा बनी जिले की जरूरतमंद कन्याओं की मसीहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वीर रुक्मणी भेड़ा बनी जिले की जरूरतमंद कन्याओं की मसीहा

वीर रुक्मणी भेड़ा बनी जिले की जरूरतमंद कन्याओं की मसीहा

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के द्वारा समाज सेविका वीरा रुकमणी जी भेड़ा के द्वारा झुंझुनूं जिले की जरूरतमंद कन्या, गरीब हो, अपाहिज हो अंधी हो, विकलांग हो इनको चुनकर उनकी शादी करवाना उनके शादी में जरूरतमंद सामान साड़ियां, सलवार सूट, पैंट शर्ट, शादी का जोड़ा, चुंदड़ी, सोल ज्वेलरी जिसमें नाक, कान, गला के जेवर और पाव की मच्छी, पाजेब सैंडल, जूते, स्टील के बर्तन, घड़ी, कुर्सी सिलाई मशीन व अन्य गिफ्ट आइटम आदि जन सहयोग से इकट्ठा कर जरूरत के हिसाब से इनकी शादियों में देकर सहयोग किया जाता है और एक निश्चित राशि जरूरत के हिसाब से कन्यादान देकर मदद की जाती है। यह राशि शहर के जन सहयोग वह भामाशाह व महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों के द्वारा मदद की जाती है इनके द्वार पर आए हुए किसी भी गरीब कन्या को खाली हाथ नहीं भेजा जाता गत वर्ष 2023 मार्च से अभी 2024 अप्रैल तक 24 कन्याओं की शादी में 77326 रुपए कन्यादान तथा जरूरत का समान देखकर मदद की गई।

झुंझुनूं जिले की चिड़ावा, बिसाव, भारू, चंदवा, सूरजगढ़, खाजपुर पिलानी, बगड़ गांव की एवं सभी जाति की सही चुनाव कर उनकी मदद की जाती है गया तथा इन लड़कियों की जन सहयोग देने वाले वीर ए एन दिवेदी, श्रीमती विद्या अग्रवाल, अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया, दुर्गावती वर्मा, सुनीता जाखड़, अमरनाथ बंदूकिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, संस्था सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़, एडवोकेट अशोक शर्मा एवं जन सहयोग द्वारा मदद की सुनीता जाखड़, महेश जीनगर, सत्संग की बहना, राजेंद्र कुमावत गोविंद कुमावत, पवन कुमावत, डॉक्टर नीरू खींचा, स्नेहा शर्मा, कृष्णा शर्मा, जाकिर अली सिद्दीकी, आदि। नितिन अग्रवाल ने बताया यह रुकमणी भेड़ा के जज्बे को सलाम । झुंझुनूं जिले के आसपास के क्षेत्र के लोग जरूरतमंद कन्याओं की शादी के लिए मदद के लिए एक ही नाम पुकारते हैं समाजसेवी का रुक्मणी दादी वहां से जरूर मदद मिल जाएगी ।

समाज सेविका रुकमणी भेड़ा ने कहा आपके सहयोग से ही मैं इन गरीब कन्याओं की सहायता कर पाती हूं आप सभी की मैं आभारी हूं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!

Related Articles