[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोडिंग टेम्पो बेकाबू होकर पलटा, 25 यात्री घायल:हादसे में एक की हुई मौत; बैठक में शामिल होने जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

लोडिंग टेम्पो बेकाबू होकर पलटा, 25 यात्री घायल:हादसे में एक की हुई मौत; बैठक में शामिल होने जा रहे थे

लोडिंग टेम्पो बेकाबू होकर पलटा, 25 यात्री घायल:हादसे में एक की हुई मौत; बैठक में शामिल होने जा रहे थे

सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जीणी गांव के पेट्रोल पम्प के पास सोमवार की दोहपर लोडिंग टेम्पो पलट गया। टेम्पो पर सवार चालक समेत करीब 25 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर घायलों को झुंझुनूं के BDK हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने सूरजगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के मदद से टेम्पो में दबे यात्रियों को निकाला गया। सभी इलाज के लिए सूरजगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- लोडिंग टेम्पो की स्पीड काफी तेज थी। इसी वजह से बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 12 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अन्य लोगों का इलाज सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

ये हुए हुए जख्मी

सभी घायल थिरपाली (चूरू) के रहने वाले हैं। घायलों में सोनू 24 वर्ष, सुनील 25 वर्ष, सोमवीर 38 वर्ष, सुमेर 40 वर्ष, राकेश 30 वर्ष, पवन 42 वर्ष, भुवनेश 30 वर्ष, भतेरी 50 वर्ष, जोनी 28 वर्ष, सुनीता 30 वर्ष, धर्मवीर 40 वर्ष, गणेश 35 वर्ष, ओमपति 48 वर्ष, रवि 25 वर्ष, सुरेश 35 वर्ष, रामस्वरूप 55 वर्ष, धापली 35 वर्ष, रोशनी 50 वर्ष, कविता 48 वर्ष, स्नेहा 10 वर्ष, अनुष्का 6 वर्ष, सुशांत 5 वर्ष शामिल हैं। वहीं करीब 12 लोगों को गंभीर होने पर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया।

करीब 35 लोग टेम्पो में थे सवार

टेम्पो में करीब 35 लोग थे। ये सभी छोटी थिरपाली (चूरू) से भीर गांव (झुंझुनूं) जा रहे थे। भीर में रिश्तेदार की बैठक में शामिल होना था। इसी बीच जीणी में पेट्रोल पंप के पास लोडिंग टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया।

Related Articles