आसपुर (डूंगरपुर) : सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दंपती को क्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला का भाई घटना स्थल पर पहुंचा और अपनी शर्ट से शव को ढका। फिर बहन के शव से लिपटकर रोने लगा। हादसा डूंगरपुर में आसपुर के दोवड़ा थाना इलाके के लीलवासा बस स्टैंड पर रविवार सुबह 9 बजे हुआ।
थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया- लाला (25) पुत्र मानजी पत्नी हेमलता (23) और भतीजी कीर्ति (4) के साथ बाइक से आसपुर के पास विजवा माता मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। वे डूंगरपुर में सिमलवाड़ा के पाडली गुजरेश्वर के रहने वाले हैं। दूसरी बाइक पर हेमलता का भाई वीरेंद्र और उसकी पत्नी थी।
रास्ते में लाला के मोबाइल पर कॉल आया। उसने लीलवासा बस स्टैंड के पास साइड में बाइक रोकी और फोन पर बात करने लगा। इस दौरान डूंगरपुर की तरफ से आ रही क्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती और भतीजी सड़क पर उछल कर गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से हेमलता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
चार साल की बच्ची का पैर फ्रैक्चर
लाला को हल्की चोटें आईं। कीर्ति का पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे आसपुर हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से गंभीर हालत में डूंगरपुर रेफर कर दिया। कीर्ति लाला के साले वीरेंद्र की बेटी है।
कुछ देर में दूसरी बाइक पर वीरेंद्र वहां पहुंच गया। सड़क पर बहन हेमलता का शव देख वीरेंद्र बिलख पड़ा। उसने अपनी शर्ट उतारी और उससे हेमलता के चेहरे को ढक दिया। फिर बहन के शव से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगा।
लोगों ने दोवड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। मुआवजे और आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर अड़े रहे। दोपहर 1:30 बजे परिजनों ने सड़क पर पत्थर और छड़ी डालकर डूंगरपुर-आसपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। तेज धूप में ही वे धरने पर बैठ गए। दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया- 1.25 लाख के आर्थिक सहयोग की सहमति के बाद शव को दोपहर 2:45 बजे उठा लिया गया। शव को डूंगरपुर मॉर्च्युरी ले जाया गया।
इस दौरान DSP हरजी रामा चौधरी, आसपुर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा, बनकोड़ा चौकी प्रभारी लाल सिंह निनामा समेत 40 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।
मोबाइल पर बात कर रहा था क्रेन का ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात करते हुए क्रेन चला रहा था। हादसे के बाद बिजली के खंभे को टक्कर मार तोड़ दिया। फिर क्रेन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
चार बाइक पर थे आठ लोग
लाला ने बताया- मैं मजदूरी का काम करता हूं। हेमलता से मेरी दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी से बच्चे नहीं होने के कारण पिछले साल 10 मई को ही दूसरी शादी की थी। साले वीरेंद्र की बेटी कीर्ति भी मेरे साथ बाइक पर थी। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ससुराल पक्ष के लोगों ने विजवा माता मंदिर में दर्शन करने का प्लान बनाया था। रविवार सुबह 7 बजे ससुराल बलवाड़ा से चार बाइक पर आठ लोग निकले थे। इनमें मैं, हेमलता, कीर्ति, वीरेंद्र, उसकी पत्नी और तीन अन्य लोग थे। घर से निकलने के बाद 50 किलोमीटर दूर आसपुर के दोवड़ा थाना इलाके में हादसा हो गया।