एटीएम कार्ड बदल कर बैंक अकाउंट खाली किया: VIDEO:झुंझुनूं से सीकर में बहन की कॉलेज फीस भरने आया था युवक, पुलिस तलाश में जुटी
एटीएम कार्ड बदल कर बैंक अकाउंट खाली किया: VIDEO:झुंझुनूं से सीकर में बहन की कॉलेज फीस भरने आया था युवक, पुलिस तलाश में जुटी

सीकर : एटीएम कार्ड बदल कर युवक का बैंक अकाउंट खाली करने का मामला सामने आया है। युवक अपनी चाचा की लड़की की कॉलेज फीस भरने के लिए झुंझुनूं से सीकर आया हुआ था। इस दौरान वह ठगी का शिकार हुआ। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामला सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में बलवीर (22) निवासी झुंझुनूं ने बताया कि युवक अपने चाचा की लड़की की कॉलेज फीस जमा करवाने के लिए लक्ष्मणगढ़ गया हुआ था। पैसे निकालने के लिए युवक घर से अपने बड़े भाई का एटीएम कार्ड लेकर आया था। युवक ने लक्ष्मणगढ़ पहुंचने से पहले रास्ते में एटीएम से 22 हजार रुपए निकाल लिए। जिसके बाद युवक लक्ष्मणगढ़ चला गया।
युवक लक्ष्मणगढ़ आकर एसबीआई बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले। इस दौरान एटीएम के बाहर खड़े एक शख्स ने बलवीर से कहा कि वह बलवीर का एटीएम लगा कर पैसे निकालने की कोशिश करता है। आरोपी के कहने पर बलवीर ने आरोपी को अपना एटीएम कार्ड दे दिया। जिसके बाद आरोपी ने बलवीर के एटीएम कार्ड के साथ अपना एटीएम कार्ड बदल लिया।
कुछ समय बाद आरोपी वहां से चला गया। युवक ने अपना एटीएम कार्ड देख तो एटीएम कार्ड बदला हुआ था। कुछ समय बाद आरोपी ने शहिद दयानंद पेट्रोल पंप, मोदी यूनिवर्सिटी के पास लगे एटीएम से 20 हजार 400 रुपए निकलवा लिए। एटीएम से पैसे निकालने की वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद युवक ने एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर को वारदात के बारे में बताया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
फिलहाल लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी महेंद्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है।