[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मनु ईएनटी एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दुर्लभ गांठ का सफल ऑपरेशन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मनु ईएनटी एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दुर्लभ गांठ का सफल ऑपरेशन किया

मनु ईएनटी एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दुर्लभ गांठ का सफल ऑपरेशन किया

सीकर : मनु ईएनटी एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दुर्लभ गांठ का सफल ऑपरेशन किया गया है। ये गांठ दायी आंख व दिमाग से जुड़ी थी, जो खून की गांठ थी। वरिष्ठ नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश पचार ने बताया कि मरीज महिपाल भोपा निवासी चैलासी का है। नाक में 7.5-8.0 सेंटीमीटर की खून की गांठ थी, जो 4 साल से बढ़ रही थी।

एण्डोस्कोपिक से कांबलेटर व डिबराइटर तकनीक की मदद से बिना चीरे के पूरी गांठ निकाली गई। डॉ. पचार ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान थोड़ी सी लापरवाही से मरीज की आंखों की रोशनी, याददाश्त, लकवा या जान भी जा सकती है। इस तकनीक से टोंसिल, एडेनोइड नाक के मस्से आदि के ऑपरेशन, खून रहित, दर्द रहित होते हैं।

Related Articles